IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन और रिलीज की जारी सूची, MI का इन खिलाड़ियों से टूटा मोह

    Ipl 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन और रिलीज की सूची जारी कर दी है. इस साल की नीलामी में टीमों ने अपनी रणनीति को नया रूप देने और युवा टैलेंट को मौका देने का प्लान बनाया है.

    IPL 2026 mini auction franchises released the list of retention and release MI lost its interest
    Image Source: Social Media

    Ipl 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन और रिलीज की सूची जारी कर दी है. इस साल की नीलामी में टीमों ने अपनी रणनीति को नया रूप देने और युवा टैलेंट को मौका देने का प्लान बनाया है. कई बड़े खिलाड़ी रिलीज हुए हैं, जिससे फैन्स में उत्सुकता और चर्चा का माहौल है.

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार कई अनुभवी और विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया. इसमें आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, मोईन अली और एनरिच नॉर्त्जे शामिल हैं. टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाने का फैसला किया है.

    सीएसके ने छोड़े कई खिलाड़ी

    चेन्नई सुपर किंग्स ने घरेलू और विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ियों को रिलीज किया. राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, सैम करन, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी और मथीशा पथिराना की टीम छोड़ने की घोषणा की गई. सीएसके इस बार टीम को युवा और घरेलू टैलेंट के इर्द-गिर्द तैयार करना चाहती है.

    मुंबई इंडियंस की रिलीज सूची

    मुंबई इंडियंस ने इस बार कई अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज किया. सत्यनारायण राजू, रीस टॉप्ली, केएल श्रीजिथ, कर्ण शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब, मुजीब उर रहमान, लियाज विलियम्स और विगनेश पुथुर की रिलीज के साथ टीम अपने स्क्वॉड को नया आकार देने की कोशिश कर रही है.

    पंजाब किंग्स के छोड़े गए खिलाड़ी

    पंजाब किंग्स ने जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन और प्रवीण दुबे को रिलीज किया. यह संकेत देता है कि टीम अपनी बल्लेबाजी और ऑलराउंड क्षमता में बदलाव की योजना बना रही है.

    आरसीबी और हैदराबाद की रणनीति

    आरसीबी ने स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सेफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी नगिदी, ब्लेसिंग मुजरबानी और मोहित राठी को रिलीज किया. एसआरएच ने भी अभिनव मनोहर, अर्थव ताइडे, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर और एडम जांपा को रिलीज किया. इन बदलावों से स्पष्ट है कि सभी फ्रेंचाइजी मिनी नीलामी में नए और युवा खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाने पर जोर दे रही हैं.

    यह भी पढ़ें- UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, रेंट एग्रीमेंट रजिस्ट्रेशन पर मिलेगी 90 प्रतिशत की छूट