Virat Kohli ODI Records: तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की. इस सीरीज में टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा कप्तान विराट कोहली का. कोहली ने तीन मैचों में कुल 302 रन बनाए और शानदार बल्लेबाजी की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
विराट कोहली अब एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उनके नाम ODI में 53 शतक दर्ज हो गए हैं, जो किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बड़ा उपलब्धि है. इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की उपलब्धि को पार किया है.
घरेलू मैदानों पर 25 शतक का रिकॉर्ड
कोहली घरेलू मैदानों पर भी रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. उन्होंने घरेलू स्टेडियम में ODI में 25 शतक पूरे कर लिए हैं और अब तक 26 शतक लगा चुके हैं. यह उन्हें दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर के रूप में स्थापित करता है जिन्होंने घरेलू मैदानों पर इतने ज्यादा शतक बनाए हैं.
प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड में सबसे आगे
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने इस उपाधि 20 बार जीती है, जो कि सचिन तेंदुलकर के 19 बार के रिकॉर्ड को पार कर गया है. इस उपलब्धि ने उनके बल्लेबाजी करियर में स्थायित्व और निरंतरता की पहचान को और मजबूती दी है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI शतक
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर में अब तक सात शतक लगाए हैं, जो इस देश के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं. यह रिकॉर्ड उनके दबदबे और विरोधी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन की निरंतरता को दर्शाता है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय जोड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दोनों ने मिलकर 394 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जो सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के 391 मैचों के रिकॉर्ड से आगे है.
लगातार दो पारियों में शतक बनाने का कमाल
कोहली ने अपने वनडे करियर में 11वीं बार लगातार दो पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. यह उपलब्धि किसी अन्य क्रिकेटर ने इतनी बार नहीं हासिल की है. इससे पहले एबी डिविलियर्स इस मामले में सबसे आगे थे, जिन्होंने 6 बार ऐसा किया था.
लगातार चार या उससे ज्यादा पारियों में 50 रन
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में नौ बार ऐसा किया है कि उन्होंने लगातार चार या उससे ज्यादा पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में यह प्रदर्शन दिखाया, जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम ODI में 74 रन बनाए थे.
34 अलग-अलग मैदानों पर शतक
विराट कोहली ने अब अपने वनडे करियर में 34 अलग-अलग स्टेडियमों पर शतक लगाए हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है और यह उनकी क्रिकेटिंग विविधता और मैदानों के अनुसार खेलने की क्षमता को दर्शाता है.
शतकीय पार्टनरशिप में रिकॉर्ड
कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर ODI क्रिकेट में अब तक 20वीं शतकीय साझेदारी की. यह रिकॉर्ड कुमार संगाकारा और तिलकरत्ने दिलशान के साथ बराबरी का है. अब केवल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ही उनसे आगे हैं, जिन्होंने 26 बार शतकीय साझेदारी की.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 स्कोर
तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. यह रिकॉर्ड भी यह साबित करता है कि वे किसी भी परिस्थितियों में और किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें- META ने यूजर्स को दिया क्रिसमस गिफ्ट, Facebook–Instagram के सभी दिक्कतों का एक ही जगह होंगे समाधान