Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे राजधानी की सांसें थम सी गई हैं. सरकार ने कुछ दिन पहले GRAP-2 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-2) लागू किया था ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके, लेकिन इसका असर अभी तक दिखाई नहीं दे रहा.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से भी ऊपर चला गया है, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है.