आहना एस. कुमरा की ‘पुतुल’ देहरादून पहुँची; उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी स्क्रीनिंग की शोभा बढ़ाएंगे!

    इस महीने की शुरुआत में जागरण फिल्म फेस्टिवल में तारीफें बटोरने के बाद, एक्ट्रेस आहना एस. कुमरा की आने वाली फिल्म पुतुल 31 अक्टूबर को देहरादून में एक ख़ास स्क्रीनिंग के लिए तैयार है. इस इवेंट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे, जो टीम के लिए एक गर्व का पल है.

    Aahana S kumra happy for screening in uttarakhand her upcoming movie tula
    Image Source: Social Media

    इस महीने की शुरुआत में जागरण फिल्म फेस्टिवल में तारीफें बटोरने के बाद, एक्ट्रेस आहना एस. कुमरा की आने वाली फिल्म पुतुल 31 अक्टूबर को देहरादून में एक ख़ास स्क्रीनिंग के लिए तैयार है. इस इवेंट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे, जो टीम के लिए एक गर्व का पल है.

    राधे श्याम पीपालवा ने यह फिल्म डायरेक्ट की है. ‘पुतुल’ में आहना के साथ पूरब कोहली और रजत कपूर भी हैं. यह फिल्म एक बच्चे की नज़र से एक मुश्किल शादी की कहानी बताती है, और दिखाती है कि इसका बच्चों के मन पर क्या असर होता है.


    हाउसफुल रही हमारी स्क्रीनिंग

    मेघा का रोल निभाने वाली आहना जो एक वर्किंग मदर है और मुश्किल शादी से गुज़र रही है  फिल्म की जर्नी और देहरादून में होने वाली स्क्रीनिंग को लेकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, "जागरण फिल्म फेस्टिवल में हमारी स्क्रीनिंग हाउसफुल रही, जो ख़ास था क्योंकि यह मेरी माँ का होमटाउन है.अब, मैं देहरादून स्क्रीनिंग को लेकर भी उतनी ही एक्साइटेड हूँ, खासकर इसलिए क्योंकि हमने फिल्म की शूटिंग यहीं की थी. यह ऐसा है जैसे लाइफ का सर्कल पूरा हो गया हो.

    पुतुल बच्चों की नज़र से मुश्किल शादियों के बारे में बात करती है

    फिल्म के मेसेज के बारे में आहना ने कहा, “पुतुल बच्चों की नज़र से मुश्किल शादियों के बारे में बात करती है और दिखाती है कि वे कैसे प्रभावित होते हैं. यह रिश्तों और इमोशनल ग्रोथ पर बनी फिल्म है. मुझे खुशी है कि इसे ऐसे फेस्टिवल्स में जगह मिल रही है जो अच्छी कहानियों को सेलिब्रेट करते हैं और सही ऑडियंस तक सिनेमा को पहुँचाते हैं."

    एक्ट्रेस इस बात से ख़ास तौर पर खुश हैं कि स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे. उन्होंने कहा, “यह बहुत अच्छा लगता है कि अच्छी और हिम्मती सिनेमा को बड़े फिल्म फेस्टिवल्स  और अब पॉलिटिकल लोग भी  पहचान और तारीफ दे रहे हैं. यह एक ऐसी कहानी के बारे में बात फैलाने में मदद करता है जिसे सच में बताए जाने की ज़रूरत है." शहर से अपने जुड़ाव को याद करते हुए आहना ने कहा, "मैंने देहरादून में शूटिंग में लगभग एक महीना बिताया, और यह जगह मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं बचपन से अपनी बहन के साथ यहाँ आती रही हूँ हम हर साल ट्रिप पर आते हैं. इसलिए, फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए वापस आना घर लौटने जैसा महसूस होता है."

    यह भी पढ़ें: अपने पोते अगस्त्य नंदा की मूवी का ट्रेलर देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन, बोले- अब तुम पूरी दुनिया के पर्दे पर चमको