BSP अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्याकांड मामला, 1 आरोपी एनकाउंटर में ढेर

    तमिलनाडु में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की पिछले दिनों हत्या हुई थी. अब इस मामले में एक आरोपी के एनकाउंट की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी अनुसार चेन्नई के पास पुलिस एनकाउंटर में आरोपी की मौत हुई.

    BSP अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्याकांड से जुड़ी खबर, 1 आरोपी एनकाउंटर में ढेर
    BSP अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्याकांड से जुड़ी खबर, 1 आरोपी एनकाउंटर में ढेर- Photo:

    तमिलनाडुः तमिलनाडु में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की पिछले दिनों हत्या हुई थी. अब इस मामले में एक आरोपी के एनकाउंटर की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी अनुसार चेन्नई के पास पुलिस एनकाउंटर में आरोपी की मौत हुई.

    पुलिस एनकाउंट में मारा गया आरोपी

    बता दें कि बसपा प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्या के बाद आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वहीं जानकारी के मुताबिक, थिरुवेंगदम ने आर्मस्ट्रांग का कई दिनों तक पीछा किया और उनकी गतिविधियों की जानकारी ली, इसके बाद घटना को अंजाम दिया. वहीं अब आरोपी की एनकाउंटर के दौरान हत्या हुई है.

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिरुवेंगदम (Thiruvengadam) को आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था. तभी उसने बरामद बंदूक से पुलिस अधिकारियों पर गोली चलानी शुरू कर दी.  इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. सूत्रों का कहना है, पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृक घोषित कर दिया.

    मौके से फरार हुए आरोपी

    5 जुलाई 2024 की शाम खुल्लेआम बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई थी. तीन बाइक सवार आए और बसपा अध्यक्ष को चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे.

    यह भी पढ़े: BSP चीफ मायावती ने तमिलनाडु में मारे गए पार्टी अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि, मामला CBI को सौंपने की अपील की