New SIM Card Rules: साल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है और दिसंबर का महीना शुरू हो रहा है. नए महीने के साथ ही नए बदलाव और नियम भी लागू हो रहे हैं. इनमें से एक नियम सिम कार्ड से जुड़ा भी लागू होने जा रहा है. अगर आप सिम डिलर है या नई सिम खरीदने वाले हैं तो आपको इन नियमों के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. क्योंकि अगर आपको नहीं पता होगा, तो बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. साथ में ये भी जानते हैं कि आखिर ये फैसला क्यों लिया गया...
नए नियमों के तहत सिम कार्ड (New SIM Card Rules) बेचने वालों को सिम खरीदने वालों की केवाईसी करनी होगी. इसी के साथ ज्यादा सिम खरीदने व बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसका मतलब ये है कि एक साथ कई सिम कार्ड इश्यू नहीं कर सकते.
अगर कोई अपने पुराने नंबर पर नई सिम खरीदना चाहता है तो उस व्यक्ति के आधार कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा. फिर उसके डेमोग्राफिक डेटा (Demographic Data) भी कलेक्ट किए जाएंगे. बिना इसके वह अपने पुराने नंबर पर सिम नहीं खरीद सकता.
सिम बेचने वाले डीलर्स (SIM Dealers) को अपना पुरा बायोमैट्रिक और पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा. साथ ही सिम बेचने से पहले रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर की होगी. अगर कोई व्यक्ति इन नए नियमों को फॉलो नहीं करता है और सिम बेचने का काम करता है उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. बता दें कि इसके लिए सरकार ने 12 महीने का समय दिया है.
बता दें कि आजकल बहुत ज्यादा नियम नकली सिम से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी पर रोक लगाने के लिए दूरसंचार विभाग सिम कार्ड खरीदने और बेचने के लिए 1 दिसंबर से नए नियम लागू कर रही है. अगर कोई इन नियमों को तोड़ता नजर आया को उसके ऊपर जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही जेल की सजा भी हो सकती है.