महाराष्ट्रः ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है. उनके इस मामले में नए और चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही है. ताजा मामले की बात की जाए तो पूजा खेडकर के मेडिकल सर्टिफिकेट्स भी सवालों के घेरे में आ गए हैं.
मेडिकल फाइल हुई गायब
बता दें कि अब इस मामले में पूजा हेडकर की मेडिकल फाइल अस्पताल से गायब हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार अहमद नगर जिला अस्पताल से इस मेडिकल फाइल को गायब कर लिया गया है. वहीं इस मामले में पूजा की मुश्किलों में इजाफा तो हो ही रहा है. साथ ही उनके माता और पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
ट्रेनी IAS पूजा को लेकर हो रहे नए खुलासे, पूजा की मेडिकल फाइल अस्पताल से गायब
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 14, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#Maharashtra #IASPujaKhedkar #Bharat24Digital @iPriyaSinha @palakprakash20 @PreetiNegi_ @Sakshijournalis pic.twitter.com/IFFWx4vUvO
मेडिकल में एडमिशन का किया था प्रयास
आपको बता दें कि पूजा ने महाराष्ट्र में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर मेडिकल एडमिशंस के लिए प्रयास किया था. लेकिन एएमयूपीएमडीसी में स्कोर के अधिक होने के कारण उसे छोड़ दिया था. वहीं इसी मेडिकल सीट को लेकर दिए गए सर्टिफिकेट्स को लेकर पूजा सवालों के घेरे में आ चुकी है.
सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल
दरअसल ट्रेनी अधिकारी पूजा के मां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह किसान को पिस्टल की नोंक पर धमकाती हुई नजर आई थी. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आइएएस अधिकारी के माता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. इस धमकाने वाले के मामले में पूजा की मां पर कई धाराओं पर FIR दर्ज की है. जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े: IAS ऑफिसर पूजा खेड़कर की मां ने किसान को दिखाई पिस्टल, वायरल वीडियो के बाद दर्ज हुई FIR