नई दिल्ली : 'शक्ति योजना' को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की और कहा कि पहली बार कांग्रेस ने स्वीकार किया है कि उन्होंने जनता को गुमराह किया है.
प्रसाद ने राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वीकार किया है कि हमें केवल उन्हीं मदों के लिए घोषणा करनी चाहिए जिनके लिए हमारे पास बजटीय प्रावधान और वित्तीय उपलब्धता है...क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को इसकी सीख दी है? राहुल गांधी घोषणा करने में माहिर हैं और वे ऐसा करते रहते हैं."