Bihar News: बिहार की सियासत एक बार फिर गरमाने लगी है. जैसे-जैसे 2025 का विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में रणनीति तैयार करने की कवायद तेज़ हो गई है. लोकसभा चुनाव के ठीक बाद अब पूरा फोकस बिहार की सत्ता पर कब्ज़ा जमाने पर है. एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है और सूत्रों की मानें तो पहले दौर की बातचीत पटना में पूरी हो चुकी है. अब जल्द ही इसका अगला चरण दिल्ली में होगा, जहां शीर्ष नेतृत्व अंतिम रूप देगा.