Car Discounts in October 2023 नवरात्र शुरू होने के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत भी हो गई है. ऐसे में अगर आप दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं तो करीब-करीब सभी कार निर्माता कंपनियों ग्राहको को तगड़े ऑफर दे रहा है. यहां तक कि एक कार कंपनी तो 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट तक दे रही है.
मर्सिडीज बेंज इंडिया त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के बहुत ही आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इसके तहत इन ऑफर्स को स्टार प्रोग्राम और एमबी सस्टेनेबिलिटी फेस्ट का नाम दिया गया है. इसके तहत ऑफर की शुरुआत 50,000 रुपये से होती है. यह छूट स्टार एजिलिटी प्रोग्राम में पॉपुलर आईसीई मॉडल मसलन जीएलसी, ई-क्लास, ए-क्लास पर दी जा रही है.
इसके लिए ग्राहकों को 10 लाख रुपये डाउनपेमेंट देना होगा. इसके बाद बायोबैक, एक साल तक मुफ्त बीमा के अलावा चार साल की वारंट तो होगी ही, साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का मौका मिलेगा.
इसके अतरिक्त ईक्यूबी और ईक्यूई जैसी गाड़ियों पर 5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. छूट सिर्फ यही तक सीमित नहीं है. सस्टेनेबिलीट फेस्ट के अंतर्गत आईसीई मर्सिडजी बेंच कारों पर लॉयल्टी वॉउचर दिया जा रहा है.
भारत में हुंडई बड़ा ब्रैंड बन चुका है. कंपनी अपनी कार Hyundai Grand i10 Nion पर 43 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस कार की एक्स शो रूप कीमत 5.84 लाख रुपये है. इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी है. ग्रैंड आई1- Nios में 1.2 लीटर के साथ ही 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी मिलता है. यह कार को 83 hp/113nm देने में पूरी तरह से सक्षम है.
चर्चित कार निर्माता कंपनी होंडा अपने ब्रैंड अमेज सेडान पर 57,000 रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.10 से शुरू होती है.
कंपनी ने इस कार पर 20,000 रुपये तक का स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट देने के साथ ही 15,000 रुपये तक का कार एक्सचेंज बोनस देने का भी ऐलान किया है. इस कार की खूबियों की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर और 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 90hp और 110nm का टॉर्क जनरेट करने में परफेक्ट है.
होडा सिटी की बात करें तो इसकी एक्स शो रूम कीमत 11.63 लाख से शुरू होती है और सर्वाधिक कीमत 18.9 लाख रुपये है. होंडा सिटी कार में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है.
अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर इंजन भी है, जो 121hp/145nm का आउटपुल जनरेट करता है. नई होंडा में कई अतिरिक्त सुविधाएं भी हैं.
होंडा सिटी कार पर 75,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अंतर्गत 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट के अलावा 26000 रुपये की एक्सेसरीज और लॉयल्टी बोनस और कार एक्सचेंज बोन भी शामिल है.
हुंडई की यह कार भी बड़ी तेजी से भारतीय बाजार में जगह बना रहा है. हुंडई की इस कार हुंडई एल्काजार (Hyundai Alcazar) में 1.5 लीटर CRDi डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है. वहीं, डीजल इंजन 116hp पावर के साथ 250nm का टॉर्क और टर्बो पेट्रोल इंजन 160hp और 253nm आउटपुल जनरेट करने में परफेक्ट है.
हुंडई कंपनी इस कार पर 25,000 रुपये की छूट दी रही है. कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160hp और 253 nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह 1.5 लीटर नेचुरली एस्पेरेटेड पेट्रो इंजन 115 hp और 143nm का आउटपुट देता है. कार की कीमत 10.96 से शुरू होती है और इसकी एक और विशेषता है कि इसे 5 स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग भी मिली है.
नई i20 फेसलिफ्ट पर 10,000 रुपये तक छूट है, इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है। i20 एन लाइन की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है. वहीं, हुंडई i20 N लाइन फेसलिफ्ट खरीदने पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट है. यह ऑफर स्टॉक क्लियरिंग प्रक्रिया का हिस्सा है.
हुंडई कंपनी अपने ब्रैंड ऑरा कार पर 33,000 का डिस्काउंट दे रही है. कार की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 6.43 लाख रुपए से होती है, वहीं खूबियों की बात करें ऑरा कई जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं. छूट की बात करें तो बड़े बूट स्पेस के साथ एक कंप्लीट पैकेज मिल रहा है.