Lok Sabha Election 2024: Navneet Rana की 'ललकार', भाईजान करेंगे मंजूर?

    अमरावती बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अकबरुद्दीन के पुराने विवादित बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटाने की बात कही.

     

    लोकसभा चुनाव के बीच नफरती और भड़काऊ स्टेटमेंट का सिलसिला जारी है. अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के एक विवादित स्टेटमेंट पर सियासत गर्म हो गई है. नवनीत राणा ने हैदराबाद में छोटे ओवैसी अकबरुद्दीन के 2013 में दिए गए एक भड़काऊ स्टेटमेंट के जवाब में विवादित स्टेटमेंट दिया है. नवनीत राणा ने कहा कि 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लीजिए, पता नहीं चलेगा कि कहां से आए, कहां गए. दरअसर अकबरुद्दीन ने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, 25 करोड़ मुसलमान, 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ेंगे. 15 मिनट में पता चल जाएगा किसमें कितना दम है, जिसके जवाब में आज नवनीत ने ये स्टेटमेंट दिया. नवनीत के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आपको रोक कौन रहा है, हमें बताइए कहां आना है, हम आएंगे.