नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को भारत के विकास में आदिवासी समुदायों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और कहा कि देश का पूर्ण विकास आदिवासी समुदायों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है.
आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, "हमारे आदिवासी भाई-बहन अपनी प्राकृतिक जीवनशैली से संचित ज्ञान का भंडार हैं. उन्हें समझकर और उनकी जीवनशैली से सीख लेकर हम भारत के सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. देश का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब हमारे आदिवासी भाई इसमें सक्रिय भागीदार बनेंगे."
आईआईटी भिलाई दुनिया भर में देश का नाम रोशन करेगा
उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि आईआईटी भिलाई नए सपनों, नए दृष्टिकोण और नवीनतम तकनीकों के साथ दुनिया भर में देश का नाम रोशन करेगा. उन्होंने कहा, "आईआईटी भिलाई एक नया आईआईटी है. नए सपनों, नई सोच और नवीनतम तकनीकों के साथ, मुझे विश्वास है कि यह संस्थान और इसके छात्र देश को दुनिया में गौरवान्वित करेंगे."
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि साठ वर्षों से अधिक समय से आईआईटी के छात्रों ने वैश्विक स्तर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है और इसके पूर्व छात्र अग्रणी कंपनियों में प्रमुख पदों पर हैं.
आईआईटी के छात्रों ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है
उन्होंने कहा, "पिछले छह दशकों से, देश के आईआईटी के छात्रों ने वैश्विक स्तर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. वैश्विक कंपनियों का नेतृत्व करते हुए, हमारे आईआईटियंस ने अपने तकनीकी और विश्लेषणात्मक कौशल से कई मायनों में 21वीं सदी की दुनिया में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है."
LIVE: President Droupadi Murmu addresses the convocation of IIT, Bhilai https://t.co/bPHMuIjN2E
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 26, 2024
मुर्मू ने कहा, "मुझे पता चला है कि यह दीक्षांत समारोह आईआईटी भिलाई के इस परिसर में आयोजित होने वाला पहला दीक्षांत समारोह है. यह सराहनीय है कि इस परिसर को अत्याधुनिक शिक्षण और अनुसंधान सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है और इसके भविष्य के डिजाइन और निर्माण में प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया गया है."
राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर के जगन्नाथ मंदिर गईं और पूजा-अर्चना की
राष्ट्रपति मुर्मू छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं, आज सुबह मुख्यमंत्री विष्णु देव साई और राज्यपाल रामेन डेका के साथ रायपुर के जगन्नाथ मंदिर गईं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.
राज्य की अपनी यात्रा के तहत राष्ट्रपति मुर्मू 26 अक्टूबर को रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एंड आयुष यूनिवर्सिटी ऑफ छत्तीसगढ़ के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
राष्ट्रपति मुर्मू छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 9वीं किस्त की राशि भी जारी करेंगी.
ये भी पढ़ें- इज़रायल ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर किया हवाई हमला, कहा- धमकी देने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी