मुंबई: फर्स्ट इंडिया और भारत 24 द्वारा प्रस्तुत द फैशन कनेक्ट सीजन 20 का आयोजन मुंबई के फेयरमोंट होटल में किया गया. इस मौके पर भारत 24 एवं फर्स्ट इंडिया के सीईओ एंड एडिटर इन चीफ, फर्स्ट इंडिया न्यूज के चैनल हेड डॉ. जगदीश चंद्र और शो के सह-संस्थापक ऋषि ने इस खास आयोजन की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की.