'अभी मेरा फोकस NEET के मुद्दे पर है', RSS के ऊपर सवाल पूछने को लेकर बोले राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान नीट पेपर लीक मामले पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. हालांकि शिक्षा मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार इस मामले में कुछ छिपा नहीं रही है.

    'अभी मेरा फोकस NEET के मुद्दे पर है', RSS के ऊपर सवाल पूछने को लेकर बोले राहुल गांधी
    'अभी मेरा फोकस NEET के मुद्दे पर है'- फोटोः ANI

    Monsoon Session Of Parliament

    नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान नीट पेपर लीक मामले पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. हालांकि शिक्षा मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार इस मामले में कुछ छिपा नहीं रही है. वहीं सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मंत्री जी यह नहीं बता पा रहे हैं कि वो इस मामले पर आखिर क्या कर रहे हैं.

    नीट मामले पर सदन में हुआ हंगामा

    बता दें की विपक्ष द्वारा नीट क्वेश्चन पेपर लीक मामले पर सरकार पर हमला करने की कोशिश की गई. इस दौरान पक्ष और विपक्ष की ओर से आरोप प्रत्यारोप देखने को मिला. वहीं विपक्ष के नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान को जवाब देना चाहिए.

    मंत्री जी को जवाब देना चाहिए

    NEET मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मंत्री जी(केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान) को जवाब देना चाहिए. मंत्री जी ने सुप्रीम कोर्ट की बात की प्रधानमंत्री की बात की मगर मंत्री जी को शायद ये समझ नहीं आ रहा है और वो ये नहीं बता पा रहे हैं कि वो इस पर क्या कर रहे हैं.

    अभी मेन फोकस नीट पर

    मीडिया ने बातचीत के दौरान RSS को लेकर राहुल गांधी से  सवाल किया तो इसपर राहुल गांधी ने कहा कि इस समय मेरा पूरा फोकस नीट मुद्दे पर हैं. युवाओं को इस मामले से काफी परेशानी हुई है.  ये बहुत जरूरी मुद्दा है. उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि इस पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन सरकार नहीं चाहती मगर हम इसे उठाते रहेंगे.

    यह भी पढ़े: पेपर लीक पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, शिक्षा मंत्री बोले- सपा सरकार में भी ऐसा हुआ है

    भारत