बिहार में अजब-गजब मामला, महिला ने देवर और ननद पर लगाया मुर्गी के मर्डर का आरोप, थाने में दर्ज कराई FIR

    यह मामला मुफ्फसिल थाने के टंडवा गांव का है. सोमवार को गांव की निवासी रिंकी देवी हाथ में मरी हुई मुर्गी और एक लिखित शिकायत लेकर सीधे थाने पहुंचीं. थाने में दाखिल होते ही रिंकी देवी रोने लगीं और जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगीं, "मर्डर हो गया है, मेरी मुर्गी को मार डाला गया है."

    murder of hen in siwan due to egg dispute FIR filed
    Image Source: Social Media

    Siwan News: बिहार के सीवान जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका तो दिया ही, साथ ही मुस्कुराने पर भी मजबूर कर दिया. आमतौर पर पुलिस थानों में इंसानों के साथ हुई घटनाएं लेकर लोग पहुंचते हैं, लेकिन यहां एक महिला अपनी प्यारी मुर्गी की ‘हत्या’ की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई.

    थाने में मरी मुर्गी के साथ पहुंची रिंकी

    यह मामला मुफ्फसिल थाने के टंडवा गांव का है. सोमवार को गांव की निवासी रिंकी देवी हाथ में मरी हुई मुर्गी और एक लिखित शिकायत लेकर सीधे थाने पहुंचीं. थाने में दाखिल होते ही रिंकी देवी रोने लगीं और जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगीं, "मर्डर हो गया है, मेरी मुर्गी को मार डाला गया है." इस अंदाज़ को देखकर पुलिस वाले पहले तो चौंक गए, लेकिन जब उन्होंने महिला की बात गंभीरता से सुनी तो मामला समझ आया.

    देवर और ननद पर हत्या का आरोप

    रिंकी देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी प्यारी मुर्गी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है और इसके पीछे उनके ही घर के लोग शामिल हैं. उन्होंने अपने देवर गुड्डू और ननद सोनम व शीला पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों ने मिलकर साजिश के तहत उनकी मुर्गी को मार डाला.

    अंडे को लेकर हुआ था झगड़ा

    रिंकी देवी का कहना है कि मुर्गी रोज़ अंडे देती थी और उनका देवर गुड्डू चुपके से वह अंडे खा जाता था. इसी बात को लेकर पिछले दिनों विवाद हुआ था. इसके बाद सोमवार को उनकी मुर्गी संदिग्ध हालात में मृत पाई गई. उन्हें यकीन है कि यह एक 'प्लानिंग के तहत किया गया मर्डर' है.

    थाना प्रभारी ने क्या कहा?

    थाना प्रभारी ने महिला से पूरी जानकारी ली और कहा कि पहले वह मुर्गी का अंतिम संस्कार करें. रिंकी देवी मुर्गी को दफनाकर वापस थाने आईं. इसके बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.

    ये भी पढ़ें: बिहार में आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 12 लोगों की मौत, सरकार ने किया आर्थिक मदद का ऐलान