Pune से गिरफ्तार आतंकियों को खुलासा, चाबड़ हाउस था टारगेट, गूगल फोटो भी  मिली

    चाबड़ हाउस यहूदी समुदाय के लोगों के लिए एक सामुदायिक केंद्र है, जहां यह अपने समुदाय के लोगों को हर तरह की सामाजिक सुरक्षा और सहायता प्रदान करता है. चाहे वह बच्चों के लिए शिक्षा हो, युवाओं के लिए रोजगार हो, या बुजुर्गों के लिए धार्मिक और स्वास्थ्य सहायता हो.

    Pune  से गिरफ्तार आतंकियों को खुलासा, चाबड़ हाउस था टारगेट, गूगल फोटो भी  मिली

    Mumbai के चाबड़ हाउस में एक बार फिर आतंकी हमला होने की तैयारी की जा रही थी.  इसकी गूगल तस्वीरें पुणे से गिरफ्तार दो आतंकियों के पास से मिली हैं.  जिसके आधार पुलिस एजेंसी मान कर चल रही है कि उक्त आरोपी चाबड़ हाउस पर हमले की तैयारी कर रहे थे. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. 

    इन कारणों से चाबड़ हाउस निशाने पर 

    26/11 हमले के दौरान चाबड़ हाउस को दो कारणों से निशाना बनाया गया था. पहला कारण इजराइल को सबक सिखाना था. दरअसल, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष बहुत पुराना है, लेकिन मध्य पूर्व में इजरायल से जीतना संभव नहीं था, इसलिए भारत में हमले के समय इजरायल को संदेश देने के लिए यहां विशेष रूप से हमला किया गया था. 

    वहीं, यूरोप, अमेरिका और इजराइल के निवासी यहां अपना समय बिताने आते हैं. आरोपी ने उन्हें मारकर दुनिया के सभी मीडिया हाउस को ध्यान खींचने चाहते थे. बता दें कि उस वक्त मुंबई हमले में कुल 174 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 300 से ज्यादा लोग जख्मी थे. 

    चाबड़ हाउस क्या है...?

    चाबड़ हाउस यहूदी समुदाय के लोगों के लिए एक सामुदायिक केंद्र है, जहां यह अपने समुदाय के लोगों को हर तरह की सामाजिक सुरक्षा और सहायता प्रदान करता है. चाहे वह बच्चों के लिए शिक्षा हो, युवाओं के लिए रोजगार हो, या बुजुर्गों के लिए धार्मिक और स्वास्थ्य सहायता हो. एक तरह से चबाड हाउस यहूदी समुदाय का एक प्रमुख केंद्र है.