इस कंपनी की खरीदारी के लिए सामने आए मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी, जानें कौन लगाएगा ज्यादा बोली

    मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी ग्रुप एसकेएस पावर कंपनी की खरीदारी के लिए बोली लगाने के लिए तैयार है.

    इस कंपनी की खरीदारी के लिए सामने आए मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी, जानें कौन लगाएगा ज्यादा बोली

    SKS Power की खरीदारी को लेकर देश के दो सबसे अमीर आदमी आमने-सामने हैं. मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी ग्रुप एसकेएस पावर कंपनी की खरीदारी के लिए बोली लगाने के लिए तैयार है. छत्तीसगढ़ स्थित इस पावर कंपनी पर बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कुल 1,890 करोड़ रुपये का कर्ज है. 

    दो बैंकों का भारी कर्ज 

    रिपोर्ट की माने तो, 600 मोगावाट वाले इस कोयला आधारित पावर कंपनी पर 23 कंपनियों ने अपना इंटरेस्ट दिखाया था. इस कंपनी का राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ के साथ बिजली खरीद समझौता है. बोली जमा करने की अंतीम तारिख 30 दिसंबर 2022 रखी गई थी. फिलहाल इसकी बोली लगाने के लिए कुल 7 कंपनियों के नाम शामिल हैं. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी ग्रुप, एनटीपीसी, टोरेंट पावर, जिंदल पावर, सरदा इनर्जि एंड मिनलल्स और सिंगापुर बेस्ड वेंटेस प्वॉइंट असेट मैनेजमेंट है. 

    Reliance Industries vs Adani Group

    ईटी की रिपोर्ट के आधार पर, इन सभी कंपनियों की बोली सबमिट कर ली गई है. अब बोलीदाताओं की बोली को देखते हुए फैसला लिया जाएगा कि किसकी झोली में यह कंपनी जाएगी. इसके मालिकाना हक के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप ने बड़ी बोली तो लगाई ही होगी. वहीं, इसके लिए ये दो बड़ी कंपनियां बड़ा दाव भी खेल सकती हैं.