MP: चुनाव में भाजपा का प्रचार किया तो सांसद प्रतिनिधि को जमकर पीटा, घर में घुसकर की तोड़फोड़

भोपाल, भारत24 डिजिटल, डेस्क: मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता के घर में घुसकर मारपीट और तोड़-फोड़ करने का मामला सामने आ रहा है. सागर जिले के बीना तहसील क्षेत्र मंडी बामोरा में एक भाजपा नेता के घर में घुस कर कुछ लोगों ने जमकर तोड़ फोड़ की और भाजपा नेता के साथ मारपीट भी की. मंडी बामोरा निवासी भाजपा नेता नवीन पालीवाल सांसद प्रतिनिधि हैं. रविवार को अचानक उनके घर में कुछ लोग घुस आए और उन्हें मारने लगे और वाहनों के साथ भी तोड़ फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

भाजपा नेता पर लगा था आरोप

भाजपा नेता नवीन पालीवाल अभी कुछ दिनों पहले भी चर्चा में थे. वह सांसद के प्रतिनिधि हैं. एक रिफाइनरी की एक कंपनी के ड्राइवर ने भाजपा नेता नवीन पालीवाल  मारपीट का आरोप लगाया था. उनके घर पर हमला होने के बाद एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए हैं. बामोरा में बीजेपी मंडल अध्यक्ष के बेटे और कुछ अन्य लोगों ने सांसद प्रतिनिध नवीन पालीवाल के घर में घुस कर उनपर हमला कर दिया. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, मंडी बामोरा निवासी फरियादी नवीन पालीवाल सांसद प्रतिनिधि के साथ चुनाव में भाजपा का समर्थन करने को लेकर कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और वाहनों के साथ तोड़फोड़ कर दी. मारपीट में नवीन पालीवाल घायल हो गए. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी राजवर्धन यादव, आकाश यादव, सार्थक यादव, शिवांशु तिवारी और अक्षांश तिवारी पर मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी मैना पटेल का कहना है कि मंडी बामोरा में हुए विवाद में मामला दर्ज किया गया है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

न्यूज़ रिपोर्ट- शिवप्रताप ठाकुर

ये भी पढ़ें   MP: नदी में डूब रहे पिता और बेटी को मछुआरों ने बचाया, दो बच्चों की डूबने से मौत; परिवार सहित सुसाईड की आशंका