इंदौर, भारत24 डिजिटल डेस्क: खरगोन में रविवार को नदी में एक व्यक्ति अपने तीन बच्चों के साथ डूब रहा था. जब मछुआरों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत वहां पहुंच कर व्यक्ति की जान बचाई साथ में उसकी छोटी बेटी को डूबने से बचा लिया गया. लेकिन अन्य दो बेटों की नदी में डूबने से मौत हो गई. इस मामले के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. व्यक्ति तीन अपने बच्चों सहित नदी में डूब रहा था, जिसे लोग सुसाइड की कोशिश बता रहे हैं. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक सही कारणों का पता नहीं चल सका है.
इस घटना में व्यक्ति के दो बेटों की मौत हो गई, जबकि मछुआरे उसकी और उसकी बेटी की जान बचाने में कामयाब रहे. पुलिस का मानना है की विवेचना के बाद ही सही कारणों का खुलासा होगा. शहर से करीब 5 किमी दूर उमरखली रोड़ पर वाटर वक्रस के समीप रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पिता अपने ही तीन बच्चों के साथ नदी में कूद गया. हालांकि कुछ ही दूरी पर मछली पकड़ रहे मछुआरे और कुछ युवकों की सतर्कता से युवक और 8 वर्षीय बेटी को बचा लिया गया. लेकिन 4 और 7 वर्षीय दो मासूम बेटों की डूबने से मौत हो गई. बदहवास पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए. जिस पर पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी और लोगों को समझा-बुझाकर वहां से भेजा गया.
एसडीओपी रोहित लकारे ने बताया की संजय नगर बिलाल मस्जिद निवासी बिलाल उर्फ बिल्लू पुत्र वाहिद अपने तीन बच्चों 8 वर्षीय सुहाना, 7 वर्षीय फैजल और 4 वर्षीय अरहान के साथ शाम करीब 4 बजे घर से निकला था. शाम 5 बजे के करीब परिजनों को मोबाइल पर सूचना मिली कि वह संतोषी माता के समीप कुंदा नदी में बच्चों के साथ कुद गया है. हादसे में बिलाल और सुहाना को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया. जबकि अरहान और फैजल की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बिलाल के इतना बड़ा कदम उठाने से परिजनों सहित पूरे इलाके के लोग स्तब्ध हैं. लोगों ने बताया कि 10 दिन पहले ही इनके घर एक और बेटी का जन्म हुआ है, सब कुछ ठीक चल रहा था. फिर बिलाल ने ऐसा कदम क्यों उठाया? किसी को कुछ पता नहीं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
न्यूज़ रिपोर्ट- अजय तिवारी
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में छठ पर पसरा मातम, 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत; जहरीली शराब पीने की आशंका