ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन चरण माझी, नए BJP सरकार में दो डिप्टी CM भी होंगे

    ओडिशा में बीजेपी मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) को सीएम चेहरा बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने दो डिप्टी सीएम भी दिए हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने ओडिशा (Odisha) में बहुमत हासिल की थी.

    ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन चरण माझी/ Social Media
    ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन चरण माझी

    भुवनेश्वर: ओडिशा में नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. सूबे के नए मुख्यमंत्री बीजेपी नेता मोहन चरण माझी होंगे. उनके साथ राज्य सरकार में बीजेपी ने दो डिप्टी सीएम भी बनाएगी. इसमें भाजपा कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा को उपमुख्मंत्री की जिम्मेदारी दी है. हाल ही में देश के 543 संसदीय सीटों के लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. 147 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजू जनता दल को 51 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 14 सीटें गई, सीपीआई (एम) 1 और अन्य को 3 सीटें मिली. 

    24 साल से नवीन पटनायक सीएम 

    बता दें कि 147 विधानसभा सीटों वाले ओडिशा में पिछले 24 साल से नवीन पटनायक सीएम पद पर काबिज हैं. इस बार उन्होंने यहां की दो सीटों हिंजिली और कांटाबांजी सीट से चुनाव लड़ा था. हिंजली सीट से इनको जीत जबकि कांटाबांजी से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण बाग से हार का सामना करना पड़ा.

    ऐसा रहा लोकसभा चुनाव का नतीजा 

    बता दें 19 अप्रैल को शुरु हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. अंतिम फेज की वोटिंग 1 जून को हुई. देश के सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आए. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. पार्टी को 240 संसदीय सीटों पर जीत मिली है. वहीं एनडीए के साथ ये आंकड़ां 292 हो जाता है, जो कि स्पष्ट बहुमत के आंकड़ें 272 से ऊपर है.

    इसके बाद एनडीए दल की बैठक हुई. इसमें नरेंद्र मोदी को सत्ताधारी गठबंधन दल का नेता चुना गया और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चेहरे के लिए उनके नाम पर मुहर लगी. नरेंद्र मोदी ने 9 जून यानी रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए. उनके साथ 70 और नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

    ऐसा रहा विपक्षी दल का प्रदर्शन 

    दूसरी तरफ कांग्रेस देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में 99 संसदीय सीटों पर जीत मिली. अगर उनके एलायंस INDIA को मिला दिया जाए, तो ये आंकड़ां 234 हो जाता है, जो कि स्पष्ट बहुमत के आंकड़ें 272 से बहुत कम है.

    यह भी पढ़ें- मोदी 3.0 भारत की सुरक्षा के लिए अपने प्रयासों को अगले स्तर पर ले जाएगा: मंत्री अमित शाह

    भारत