जिनका नाम है राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान, उनको नोएडा में कौन खिला रहा मुफ्त में खाना?

    मोहम्मद ओवैस ने अपने खाने-पीने की दुकान पर राम, लक्ष्मण और सीता के साथ हनुमान नाम के लोगों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था की है.

    जिनका नाम है राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान, उनको नोएडा में कौन खिला रहा मुफ्त में खाना?

    नोएडा, भारत24 डिजिटल डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में मोहम्मद ओवैस ने भाईचारे की मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने खाने-पीने की दुकान पर राम, लक्ष्मण और सीता के साथ हनुमान नाम के लोगों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था की है. मोहम्मद ओवैस नोएडा के सेक्टर 16 में 2010 से खाने की दुकान लगाते हैं. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनने की खुशी में यह एलान किया है. 

    आजीवन खिलाएंगे फ्री खाना

    मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले मोहम्मद ओवेस के मुताबिक, वह वर्ष 2010 से नोएडा सेक्टर 16 में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. उनकी ईश्वर में आस्था है, इसलिए अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान नाम के लोगों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था है. साथ दुकान पर आने पर उनका हम सम्मान भी करेंगे.  

    हिंदू धर्म का करता हूं सम्मान: ओवैस

    मोहम्मद ओवैस का कहना है कि जब तक वह दुकान चलाएंगे यह फ्री वाली स्कीम जारी रहेगी. इसका मतलब यह है कि राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान नाम वाले लोग यहां पर आकर फ्री में भोजन कर सकेंगे. उन्होंने दोहराया कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और इसी कड़ी में वह हिंदू धर्म का भी सम्मान करते हैं.