PM Modi Croatia Visit: मोदी के क्रोएशिया पहुंचते ही गायत्री मंत्र की गूंज, हुआ जोरदार स्वागत

    Modi was welcomed with Gayatri Mantra in Croatia

    जगरेब/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में क्रोएशिया की राजधानी जगरेब पहुंचे. यह यात्रा विशेष रूप से ऐतिहासिक है, क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया में पहली आधिकारिक यात्रा है.

    जगरेब हवाई अड्डे पर भारतीय समुदाय ने पारंपरिक मंत्रोच्चार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की और भारतीय संस्कृति को दुनिया में आगे बढ़ाने में उनके योगदान की सराहना की.