Mitchell Marsh की हरकत पर गुस्से में करोड़ों भारतीय, ICC ले सकता है एक्शन; सोशल मीडिया पर बवाल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह वर्ल्डकप ट्रॉफी पर दोनों पैर रखकर आराम करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है.

ट्रॉफी पर दोनों पैर रखकर किया आराम 

यह तस्वीर 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत के खिलाफ विश्व कप में जीत हासिल करने के तुरंत बाद वायरल हुई थी. यह तस्वीर होटल के कमरे में एक आरामदायक पल को कैद करती दिख रही है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी जीत के बाद आराम कर रही थी. तस्वीर में मार्श प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर दोनों पैर रखकर गर्व से अपना स्वर्ण पदक प्रदर्शित कर रहे हैं.

दुनिया भर में ऑनलाइन यूजर्स ने तुरंत इस भाव को 'अपमानजनक' करार दिया और मार्श को अपने कार्यों के लिए गंभीर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स ने विश्व कप ट्रॉफी के महत्व को देखते हुए इसे अनुचित मानते हुए क्रिकेटर के व्यवहार पर अपनी अस्वीकृति व्यक्त की. फैंस ने मिचेल मार्श को आईपीएल से बाहर करने की मांग की. 

टॉस हारने से बिगड़ा भारत का खेल? 

भारतीय टीम परफेक्ट 10 जीत के साथ फाइनल में पहुंची थी, जहां टीम की जीत का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया ने रोक दिया था. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. लीग की शुरुआत में ही टीम को दो हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बाद में जब टीम जीत की पटरी पर लौटी तो वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दी. पहले 10 ओवर तक सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज धीमी होती पिच पर हावी होने लगे. इस दौरान गेंदबाजों को फील्डरों का भरपूर सहयोग मिला. विराट कोहली और केएल राहुल के बीच साझेदारी हुई, लेकिन इसके बावजूद टीम 50 ओवर खेलकर 240 रन ही बना सकी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया कम स्कोर का पीछा करने का तोहफा.

गौरतलब है कि रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. भारतीय की बल्लेबाजी अव्वल दर्जे की नहीं रही. टीम ने 50 ओवर खेलकर सभी विकेट खोते हुए केवल 240 रन ही बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 विकेट रहते टारगेट को छू लिया.