Miss Universe 2023: कौन है Sheynnis Palacios, जिसने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब; कौन से नंबर पर पहुंचा भारत?

Miss Universe 2023 Winner: मिस यूनिवर्स 2023 के विनर के नाम का आखिरकार ऐलान हो गया है. 72वें मिस यूनिवर्स की विनर निकारागुआ (Nicaragua) की शेन्निस पलासियोस (Sheynnis Palacios) बनी हैं. ताज पहनते समय शेन्निस काफी इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए. बता दें कि, इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में 90 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से शेन्निस ने सभी को कड़ी टक्कर देकर ये खिताब अपने नाम किया. चलिए जानते हैं शेन्निस पलासियोस के बारे में...

ताज जीतने वाली पहली निकारागुआ महिला

मिस यूनिवर्स 2023 का ताज शेन्निस पलासियोस के लिए बेहद खास है. क्योंकि वह पहली निकारागुआन महिला हैं, जिन्होंने ये खिताब अपने नाम किया है. इस दौरान शेन्निस काफी स्टाइलिश लुक में दिखीं उन्होंने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. उन्हें  मिस यूनिवर्स 2022 (Miss Universe 2022) यूएसए की आर' बोनी गेब्रियल (R'Bonney Gabriel) ने ताज पहनाया.

भारत को मिला कौन सा स्थान? 

इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन (Morya Wilson) दूसरी रनर-अप रहीं, जबकि थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड (Antonia Porsild) को फर्स्ट रनर-अप का खिताब मिला. भारत की ओर से चंडीगढ़ की श्वेता शारदा (Shweta Sharda)  ने प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना ली थी. हालांकि वह ताज नहीं जीत पाईं. पिछले साल श्वेता ने  मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब  अपने नाम किया था.