भारत24 डिजिटल डेस्क: मिस यूनिवर्स 2023 का ऐलान हो चुका है और इस बार मिस यूनिवर्स का ताज निकारागुआ (Nicaragua) की शेनिस पलाशियो के सिर सजा है. मिस यूनिवर्स 2023 का टाइटल जीतने वालीं शेनिस पलाशियो (Shanice Palacio) की उम्र महज 23 साल है. ये 72वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं. शेन्निस पलासियोस ने अपने देश को समर्पित नीले रंग के केप के साथ सजीए गाउन को पहना. उनके राष्ट्रीय ध्वज में यही रंग शामिल है. शेन्निस का जन्म 2000 में हुआ था, उनके पास पत्रकारिता (Journalism) की डिग्री है. इनको स्पोर्ट बहुत पसंद हैं ये अपनी विश्वविद्यालय में की वॉलीबॉल टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं. ये सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
काफी लंबे इंतजार के बाद रविवार की शाम दुनिया भर की सुंदरियों का इंतजार खत्म हुआ और विश्व सुंदरी की घोषणा हुई. Miss Universe का खिताब इस बार शेनिस पलाशियो के नाम सजा है. जब उनके नाम का ऐलान हुआ तो शेनिस पलाशियो खुशी से भावुक हो उठीं. 2022 की मिस यूनिवर्स आर बोनी ग्रैब्रियल ने उन्हें मिस यूनिवर्स का चमचमाता ताज पहनाया.
इस साल मिस यूनिवर्स में दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन रहीं. जबकि आस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन रहीं. जब की थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड के फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनाया गया. इस बार कुल 84 देशों के प्रतिभागियों ने मिस यूनिवर्स 2023 में भाग लिया था. मिस यूनिवर्स में भारत 3 बार खिताब अपने नाम कर चुका है, पहली विजेता सुष्मिता सेन रही थीं.
वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट….