कचरा बीनने वाले पिता, सड़क साफ करने वाली मां की बेटीअल्युमीनियम कैन से तैयार ड्रेस पहनकर आई मिस यूनिवर्स में लेने भाग

    एना के पिता कचरा बीनते हैं और मां सड़कों की सफाई करती है, आपको क्या लगता है एना के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजेगा.

    कचरा बीनने वाले पिता, सड़क साफ करने वाली मां की बेटीअल्युमीनियम कैन से तैयार ड्रेस पहनकर आई मिस यूनिवर्स में लेने भाग

     

    Miss Universe 2022 : मिस यूनिवर्स के प्रीलिम्नरी कॉम्पीटिशन 2022 में भाग लेने पहुंची मिस थाईलैंड एना की ड्रेस के बारे में जिस किसी ने सुना, भौचका रह गया. इस सुंदरी का ड्रेस रेशम, सोने और चांदी के तारों से तैयार नहीं किया गया था. मिस थाईलैंड एना की ड्रेस पीने वाले कैन के पुल-टैब से तैयार किया गया था. मिस थाईलैंड को इस upcycle ड्रेस में देखकर ऑडियन्स की आंखें खुली की खुली रह गई. हालांकि इस ड्रेस के पुल-टैब के बीच में स्वारोवस्की डायमंड्स भी लगे थे. कैन की इस ड्रेस की वजह से कुछ लोगों ने मिस थाईलैंड एना को कचरा ब्यूटी क्वीन (garbage beauty queen) तक कह दिया.  इस कमेंट्स के बारे में एना का कहना है कि आपका जन्म किस घर में हुआ है यह सोचने के बजाय इस पर ध्यान दें किआपमें अपने तकदीर को बदलने का पावर है.

     

    कहां हो रहा है मिस यूनिवर्स 2022 : 71वां मिस यूनिवर्स पीजेंट यूएस में 15 जनवरी को होगा. इस मौके पर पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू नई विजेता को ताज पहनाएंगी. इस कॉम्पीटिशन में करीब 84 देशों की प्रतिभागी भाग ले रही हैं. मिस थाईलैंड एना के पिता कचरा बीनते हैं. उनकी मां सड़क साफ करती है. ऐसे में एना मिस यूनिवर्स बनने का ख्वाब लेकर इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने पहुंची हैं.