पहले रस्सी से बांधा, फिर बुरी तरह पीटा.. शिक्षक ने छात्र को दी तालिबानी सजा, पुलिस ने दर्ज की FIR

    यह घटना गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब छात्र अर्श खान रोजाना की तरह मदरसे में पढ़ने गया था. आरोप है कि मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक रूहुल उर्फ लाडले ने पहले छात्र को रस्सी से बांधा और फिर लाठी-डंडों से बर्बरता के साथ पीटना शुरू कर दिया.

    Mau Student tied with rope and beaten in madrasa police filed FIR
    Meta AI

    Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी नगर क्षेत्र में स्थित मदरसा उस्मानिया में एक 13 वर्षीय छात्र के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि मदरसे में पढ़ाई कर रहे छात्र अर्श खान को महज पाठ याद न करने पर शिक्षक ने तालिबानी तरीके से रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

    रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा

    यह घटना गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब छात्र अर्श खान रोजाना की तरह मदरसे में पढ़ने गया था. आरोप है कि मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक रूहुल उर्फ लाडले ने पहले छात्र को रस्सी से बांधा और फिर लाठी-डंडों से बर्बरता के साथ पीटना शुरू कर दिया. छात्र की पीठ, गर्दन और हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, परिजनों का यह भी आरोप है कि शिक्षक ने गला दबाकर छात्र की हत्या करने की कोशिश भी की.

    इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

    जैसे ही परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मदरसे पहुंचे और घायल अर्श को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज जारी है. छात्र की हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम निगरानी में रखकर इलाज कर रही है.

    परिजनों ने मांगी सख्त कार्रवाई

    घटना से आक्रोशित परिजनों ने घोसी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपी शिक्षक रूहुल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. अर्श के रिश्तेदार खालिद खान ने कहा कि शिक्षा देने के नाम पर बच्चों के साथ इस तरह की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपी को सजा दिलाकर ही रहेंगे.

    पुलिस ने जांच शुरू की, आरोपी फरार

    इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घोसी कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि छात्र को पाठ याद न करने पर शिक्षक ने बेरहमी से पीटा. फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि छात्र को न्याय दिलाने के लिए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

    ये भी पढ़ें: 49,000 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड ‘नटवरलाल’ गिरफ्तार, कैसे किया था गजब का फ्रॉड?