Maruti Escudo कल भारत में होगी लॉन्च, Creta और Seltos को मिलेगी टक्कर, जानें फीचर्स और कीमत

    Maruti Escudo: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी 3 सितंबर 2025 को अपनी नई 5-सीटर SUV लॉन्च करने जा रही है, जो Brezza की किफायती अपील और Grand Vitara की प्रीमियम फील को जोड़ेगी.

    Maruti Escudo to launch on September 3 2025 check expected price features key details
    Image Source: Social Media

    Maruti Escudo: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी 3 सितंबर 2025 को अपनी नई 5-सीटर SUV लॉन्च करने जा रही है, जो Brezza की किफायती अपील और Grand Vitara की प्रीमियम फील को जोड़ेगी. मीडिया रिपोर्ट्स में इसे Maruti Escudo नाम से पुकारा जा रहा है, हालांकि कुछ स्रोतों में Victoris या Saber जैसे नाम भी चर्चा में हैं. यह SUV Arena डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बिकेगी, जो इसे ज्यादा सुलभ बनाएगी. आइए, इस आने वाली SUV के रोमांचक फीचर्स और स्पेक्स पर एक नजर डालें, जो मिड-साइज SUV सेगमेंट को हिला सकती है. 

    Escudo का स्टाइलिश और स्पेशियस डिजाइन

    टेस्टिंग के दौरान लीक हुई तस्वीरों से साफ झलकता है कि Escudo का एक्सटीरियर मॉडर्न और बोल्ड होगा. इसमें बूमरैंग-स्टाइल 3D LED टेललैंप, बड़ा और प्रैक्टिकल टेलगेट, शार्क-फिन एंटीना तथा इंटीग्रेटेड स्पॉइलर जैसे एलिमेंट्स होंगे, जो इसे एक प्रीमियम लुक देंगे. साइज में यह Brezza से बड़ी और Grand Vitara के करीब होगी, जिससे केबिन में ज्यादा लेग रूम, हेडरूम और बूट स्पेस की उम्मीद है. Suzuki के Global C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड यह SUV लगभग 4 मीटर लंबी होगी, जो फैमिली यूजर्स के लिए परफेक्ट साबित होगी. डिजाइन में Grand Vitara से कुछ इंस्पिरेशन लिया गया है, लेकिन अपराइट फेस और स्लीक LED लाइटिंग से यह अलग दिखेगी. 

    पावरट्रेन: इंजन ऑप्शन्स में वैरायटी

    Escudo में Grand Vitara जैसी ही पावरट्रेन ऑप्शन्स मिलने की पूरी संभावना है, जो इसे फ्यूल एफिशिएंट और पावरफुल बनाएगी. इसमें 1.5-लीटर K15C NA पेट्रोल इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ (103 PS पावर, 138 Nm टॉर्क) स्टैंडर्ड होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AT के साथ आएगा. इसके अलावा, Toyota का 1.5-लीटर TNGA स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम (कुल 115 PS) e-CVT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हो सकता है, जो बेहतर माइलेज देगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, CNG वर्जन भी लॉन्च होगा, जिसमें अंडरबॉडी CNG किट से बूट स्पेस फ्री रहेगा. कुछ वैरिएंट्स में 4WD ऑप्शन भी मिल सकता है, जो लाइट ऑफ-रोडिंग के लिए आइडियल होगा. यह सेटअप Hyundai Creta और Kia Seltos जैसे राइवल्स को कड़ी टक्कर देगा. 

    इंटीरियर: टेक-लोडेड केबिन

    Escudo का इंटीरियर प्रीमियम और यूजर-फ्रेंडली होगा, जो ड्राइवर्स को आधुनिक अनुभव देगा. इसमें 9-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो वायरलेस Android Auto, Apple CarPlay और Dolby Atmos साउंड सिस्टम सपोर्ट करेगा. सेफ्टी फर्स्ट: 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा, ABS with EBD, ESC, TPMS और लेवल-2 ADAS फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट मिलेंगे. अन्य हाइलाइट्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और HUD शामिल हैं. यह सब मिलकर इसे Brezza से अपग्रेडेड फील देगा. 

    लॉन्च और प्रोडक्शन

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Escudo का प्रोडक्शन मारुति के खरखौदा (हरियाणा) प्लांट में होगा, जो कंपनी की क्षमता को बढ़ावा देगा. लॉन्च 3 सितंबर 2025 को होगा, और भविष्य में Toyota इसका रीबैज्ड वर्जन लॉन्च कर सकती है. यह SUV Arena नेटवर्क के जरिए बिकेगी, जो इसे ज्यादा एक्सेसिबल बनाएगा. कंपनी का लक्ष्य SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना है, और Escudo इसके लिए स्ट्रैटेजिक मूव साबित होगा. 

    कीमत और कॉम्पिटिशन

    Escudo मिड-साइज SUV सेगमेंट में एंट्री करेगी, जहां Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Honda Elevate जैसे पॉपुलर मॉडल्स से मुकाबला होगा. अनुमानित कीमत 9.75 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होगी, जो इसे Grand Vitara से सस्ती और Brezza से फीचर-रिच बनाएगी. बेस वैरिएंट 10 लाख के आसपास शुरू हो सकता है, जबकि हाइब्रिड टॉप मॉडल 18-19 लाख तक पहुंच सकता है. इस प्राइसिंग से मारुति बजट-कॉन्शस बायर्स को अट्रैक्ट करेगी, और ADAS, हाइब्रिड ऑप्शन्स से प्रीमियम वैल्यू देगी. 

    ये भी पढ़ें: जिस ट्रेन से 20 घंटे का सफर तय कर चीन पहुंचे किम जोंग उन, उसकी खासियत जान उड़ जाएंगे आपके होश