नई दिल्ली: भारत 24 के 'आत्मनिर्भर भारत' कार्यक्रम में कई दिग्गजों ने शिरकत की. इस दौरान यूपी मंत्री जसवंत सैनी, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, बिजनेसमैन संजीव गुप्ता और वैभव गुप्ता समेत कई मेहमान आए.
सभी मेहमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 'आत्मनिर्भर भारत' का समर्थन किया और अपने योगदान के बारे में भी बात की. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी ने दुख व्यक्त किया और 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
पहलगाम हमले पर क्या बोले जसवंत सैनी?
यह बहुत ही कायरतापूर्ण कारनामा किया गया है. जो वहां मौतें हुई हैं उनके लिए मैं दुख व्यक्त करता हूं और परिवार जनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त करता हूं. देश अब एक मजबूत हाथों में है. पहले भी जो आतंकवादी कारनामे हुए उनका अंजाम पूरी दुनिया ने देखा. और इस बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि भयानक से भयानक सजा दी जाएगी और ये दुनिया में उदाहरण बनेगा. तो हमें किसी प्रकार का शक नहीं करना चाहिए. इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
गाजियाबाद के पोटेंशियल पर क्या बोले मयंक गोयल?
गाजियाबाद को लेकर सबसे महत्वपूर्ण जो चीजें हैं उनमें दिल्ली से कनेक्टिविटी, जो हमारी राष्ट्रीय राजधानी है. दिल्ली से गाजियाबाद आते हैं तो उत्तर प्रदेश शुरू होता है. यहां की जनसंख्या 25 करोड़ है और इतनी बड़ी जनसंख्या, इतना बड़ा पोटेंशियल, इतना बड़ा मार्केट, इतना बड़ा कंज्यूमर मार्केट और उसका गेटवे गाजियाबाद, तो गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश पूरा का पूरा एक बड़ा प्लेटफार्म है. दुनिया के बहुत सारे देश ऐसे हैं जिनकी आबादी लाखों में करोड़ों में नहीं है और उत्तर प्रदेश 25 करोड़ की आबादी. तो ये आबादी होना अपने आप में एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है. एक बहुत बड़ा पोटेंशियल है.