जेल से मनीष सिसोदिया ने लिखा खत, समर्थकों से बोले जल्द ही होगी मुलाकात

    Manish Sisodia wrote letter: जेल की सलाखों के पीछे कैद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने समर्थकों के लिए खत लिखा है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि जल्द ही बाहर मुलाकात होगी, आपको बता दें कि अभी हाल ही में आप नेता संजय सिंह भी जमानत पर बाहर आए हैं.

    जेल से मनीष सिसोदिया ने लिखा खत, समर्थकों से बोले जल्द ही होगी मुलाकात

    Manish Sisodia Letter from Jail

    नई दिल्लीः कथित शराब घोटाला मामले में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने पटपड़गंज के लोगों के लिए जेल से चिट्ठी के जरिए संदेश भेजा है. उनका कहना है कि वह उन लोगों से जल्द ही मिलेंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम अच्छी शिक्षा के लिए खड़े रहे हैं.

    जेल से मनीष सिसोदिया ने लिखा खत

    पूर्व डिप्टी सीएम ने खत लिखते हुए कहा कि इन एक सालों में मुझे सबकी( समर्थकों) याद आई. हम सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया. जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले एक सालों से शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री जेल की सलाखों के पीछे कैद हैं.

    जेल से केंद्र पर वार

    इस चिट्ठी के जरिए मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का खूब घंमड था. उस समय अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद कर देते थे. उन्होंने कहा कि अंग्रेजो ने भी अपने समय में काफी समय तक गांधी जी और नेल्सन मंडेला को जेल की सलाखों के पीछे रखा था. लेकिन अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ

    अच्छी शिक्षा के लिए जरुरी

    उन्होंने इस चिट्ठी में आगे लिखा कि देश में अच्छी शिक्षा एक अच्छा स्कूल होना काफी आवश्यक है. मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई. अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है. वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी. चिट्ठी में उन्होंने लिखा, “शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All”

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणापत्र, पांच न्याय और 25 गारंटियों पर होगा आधारि