Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में CBI ने दर्ज की FIR, टीमें घटनास्थल के लिए रवाना

    सभी सांसद जमीनी स्थिती का आंकलन करने के लिए 30 जुलाई तक मणिपुर में रहेंगे. बता दें कि तीन माह से जारी हिंसा को लेकर भी मणिपुर निवासियों से सांसद बातचीत करेंगे.

    Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में CBI ने दर्ज की FIR, टीमें घटनास्थल के लिए रवाना

    विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस) के 21 सांसद शनिवार को सुबह मणिपुर पहुंच गए हैं. सभी सांदसों के मणिपुर पहुंचते ही सेंट्रल ब्युरो ऑफ इनवेस्टिगेशन यानी सीबीआई ने सरी घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि सभी सांसदों ने सबसे पहले चूराचांदपुर पहुंच कर रिलीफ कैंपों में हिंसा का शिकार हुए पीड़ितों से मिले. 

    3 माह से जारी है हिंसा 

    मिली जानकारी के अनुसार सभी सांसद जमीनी स्थिती का आंकलन करने के लिए 30 जुलाई तक मणिपुर में रहेंगे. बता दें कि तीन माह से जारी हिंसा को लेकर भी मणिपुर निवासियों से सांसद बातचीत करेंगे. जिसके बाद लोगों से हुई बातचीत में सामने आई समस्याओं के समाधान निकाला जाएगा और मामले में केंद्र सरकार से चर्चा की जाएगी. जिससे किसी तरह मणिपुर को लेकर समाधान निकाला जा सके. 

    शनिवार को दर्ज की गई एफआईआर 

    बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने व उसका वीडियो बना कर वायरल करने के मामले में सेंट्रल ब्युरो ऑफ इनवेस्टिगेशन यानी सीबीआई  ने 29 जुलाई यानी शनिवार को केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि इससे पहले 27 जुलाई को केंद्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई द्वारा करवाए जाने की बात कही थी.