इम्फाल, भारत24 डिजिटल डिस्क: मणिपुर के इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार दोपहर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु (यूएफओ) सामने आई है. अधिकारियों के अनुसार इसकी वजह से सामान्य उड़ान सेवा प्रभावित हुई. इसकी वजह से दो फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया, तीन फ्लाइट देरी से उड़ान भरी, लगभग 3 घंटे तक यातायात प्रभावित रहीं इसके बाद सेवाएं सामान्य हो सकीं. हवाई अड्डे के निदेशक चिपेम्मी कीशिंग ने कहा कि इम्फाल नियंत्रण हवाई क्षेत्र के अंदर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु देखी गई, जिसके वजह से दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया और तीन उड़ानों में देरी हुई.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के एक ऑफिसर ने बताया कि उन्हें दोपहर 2:30 बजे CISF से एक सूचना मिली, जिसमें पता चला कि हवाईअड्डे के नजदीक एक यूएफओ (UFO) मिला है. शाम 4 बजे तक UFO को वायु क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ते हुए सामान्य आंखों से देखा जा सकता था. कोलकाता से इंडिगो की एक उड़ा को भी डायवर्ट किया गया था. पहले इस फ्लाइट को ओवरहेड रखने का निर्देश दिया गया, फिर 25 मिनट बाद फ्लाइट को गुवाहाटी की तरफ मोड़ दिया गया.
हालांकि, रुकी हुई उड़ानों को करीब तीन घंटे की देरी से मंजूरी मिली, इसके बाद इंफाल हवाईअड्डे से सभी फ्लाइट रवाना हुईं. अधिकारी ने कहा कि शिलांग स्थित इंडियन एयरफोर्स की पूर्वी कमान को घटनाक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया है. मणिपुर का बॉर्डर मिजोरम, असम और नागालैंड से लगती है. इसके अलावा, यह पूरब में म्यांमार के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है.
एयरपोर्ट के निदेशक चिपेम्मी कीशिंग ने एक बयान जारी कर कहा कि एक अज्ञात वस्तु इम्फाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र के अंदर पाई गई, जसके वजह से दो फ्लाइट का मार्ग बदल दिया गया और तीन फ्लाइट के उड़ानों में देरी हुई. सक्षम प्राधिकारी से अनुमति मिलने के बाद उड़ानों को चालू किया गया.
ये भी पढे़ं- लोग भूल जाते हैं... कपिल देव का छलका दर्द; आखिर पूर्व कप्तान को BCCI ने क्यों नहीं किया आमंत्रित?