Meerut News: हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति, ससुराल पक्ष और देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने जबरन उसका जेंडर चेंज कराकर शादी रचाई. शादी के बाद पति ने उसकी जिंदगी में ऐसे धोखे किए, जो किसी के सोचने से परे हैं. हाल ही में पति नाबालिग किशोरी को लेकर फरार हो गया, जिसके बाद पीड़िता न्याय के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
प्यार के खातिर कराया जेंडर चेंज
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता हापुड़ के एक गांव की निवासी है. करीब ढाई साल पहले उसका संपर्क एक युवक से हुआ, जो उस वक्त लड़का था. दोनों के बीच प्रेम हुआ और युवक ने जेंडर चेंज कराकर खुद को लड़की बनाया. इसके बाद आठ महीने पहले दोनों ने शादी की. महिला के अनुसार, पति भजन मंडली में सक्रिय था और इसी दौरान उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई, जो उसी क्षेत्र का निवासी था. फिर अचानक वह पति, उस युवक की नाबालिग बहन के साथ फरार हो गया.
एसएसपी ने दिए उचित कार्रवाई के निर्देश
किशोरी के परिजनों ने इस घटना की जानकारी महिला और पुलिस को दी. पीड़िता शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां उसने पूरी घटना के बारे में बताया और न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी ने तुरंत थाना पुलिस को इस मामले की जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
"दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी"
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर पूरी घटना की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हापुड़ पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र निष्पक्ष जांच कर रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके.
ये भी पढ़ें: पेट में छुपाए थे 27 सोने के कैप्सूल, कीमत 1 करोड़, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, 4 तस्कर गिरफ्तार