ओडिशा के मालकानगिरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 3 साल के बच्चे का सिर खेलते-खेलते स्टील के बर्तन में फंस गया. इसके बाद बच्चे की जान बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार, दमकलकर्मियों की टीम ने बर्तन को काटकर बच्चे का सिर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. यह घटना कोरुकोण्डा गांव की है, जो इलाके में एक महत्वपूर्ण चर्चा का विषय बन गई है.
कैसे फंसा सिर?
घटना शनिवार सुबह की है, जब प्रदीप बिश्वास नामक शख्स बाजार से नया स्टील का बर्तन खरीदकर लाए थे. उनका 3 साल का बेटा तन्मय बर्तन से खेलते हुए अपना सिर उसके अंदर डाल बैठा. जैसे ही उसने सिर बाहर निकालने की कोशिश की, वह बर्तन में फंस गया. परिजनों ने कई प्रयास किए, लेकिन बच्चा बाहर नहीं निकल सका. घबराए माता-पिता तुरंत बच्चे को लेकर कोरुकोण्डा फायर स्टेशन पहुंचे.
दमकलकर्मियों ने किया सफल रेस्क्यू
कोरुकोण्डा फायर स्टेशन से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को मालकानगिरी मुख्य फायर स्टेशन भेजा गया. यहां फायर ब्रिगेड टीम ने एक विशेष कटर की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बर्तन को काटकर बच्चे का सिर बाहर निकाला. इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी सूझबूझ से काम किया, और बच्चे को किसी प्रकार की गंभीर चोट से बचा लिया.
अभिभावकों को चेतावनी
इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने अभिभावकों को चेतावनी दी कि वे छोटे बच्चों को घर में नए सामानों से खेलते वक्त खास ध्यान रखें. ऐसी घटनाएं केवल कुछ मिनटों में खतरनाक रूप ले सकती हैं.
ग्रामीणों ने की सराहना
घटना के बाद, ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. यदि समय पर सहायता नहीं मिलती, तो परिणाम काफी गंभीर हो सकते थे. इस घटना ने बच्चों के सुरक्षा को लेकर एक अहम सवाल उठाया है और इससे लोगों को जागरूक करने की जरूरत महसूस हुई है.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए 30 दिन की छुट्टी, भारत के अलावा किन देशों में लागू है ये नियम?