जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी खाई में गिरी; 5 जवानों की गई जान, कई घायल

    जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे 5 जवानों की जान चली गई.

    Major accident in Jammu and Kashmir army vehicle fell into a ditch 5 soldiers lost their lives
    प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो- ANI

    Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे 5 जवानों की जान चली गई. हादसे में कई जवानों के घायल होने की सूचना मिल रही है.

    व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने किया एक्स पर पोस्ट

    व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक के अधिकारी पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है।' 

    कहां हुआ हादसा?

    जानकारी मिल रही है कि यह हादसा पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में हुआ, जो LOC के पास है. सेना का वाहन जवानों को पोस्ट की तरफ लेकर जा रहा था. इसी बीच यह अनियंत्रित हो गया और करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि सेना का राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा है और जवानों को खाई से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

    भारत