Mahatma Gandhi Jayanti 2024: PM Modi ने Rajghat पर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी को किया नमन

    Mahatma Gandhi Jayanti 2024 PM Modi paid tribute to Mahatma Gandhi by offering flowers at Rajghat

    नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत नेताओं ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के राजघाट पर महात्मा गांधी को उनकी 155वीं जयंती के पर श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी जयंती पर राजघाट श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

    एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित बापू के जीवन और आदर्शों के स्थायी प्रभाव पर जोर दिया और कहा कि ये सिद्धांत देश के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे.

    सत्य, सद्भाव, समानता का बापू का जीवन लोगों को प्रेरित करता रहेगा : मोदी

    पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जयंती पर नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे."

    पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. एक्स पर एक पोस्ट में, "देश के 'जवान', 'किसान' और 'स्वाभिमान' के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि."

    भारत