महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में फिर आ सकता है नया ट्विस्ट, 'चाचा-भतीजा' ने साथ खाया खाना, क्या 'INDIA' से छिटेंगे शरद पवार

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. एक बार फिर चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार चर्चा में आ गए हैं. कुछ महीने पहले भतीजे अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़कर अपने समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार से हाथ मिला लिया था. जिसके बाद एनसीपी की हिस्सेदारी को लेकर दोनों गुटों के बीच दबदबा देखने को मिला. ये मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है. लेकिन समय-समय पर चाचा-भतीजे की मुलाकात की जानकारी सामने आती रहती है. इस बीच पता चला है कि चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार ने एक साथ खाना खाया है. 

अजित पवार दिल्ली के लिए रवाना

जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक खाना खाया. इसके बाद अजित पवार दिल्ली के लिए रवाना हो गए. कहा जा रहा है कि दिल्ली पहुंचकर अजित पवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अजित पवार के दिल्ली दौरे की वजह राजनीतिक नहीं बल्कि राज्य की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करना है. इसके अलावा अजित पवार मराठा आरक्षण को लेकर भी गृह मंत्री से चर्चा कर सकते हैं.

मुलाकात के क्या है मायने? 

उधर, चाचा-भतीजे की मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि शरद पवार महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ सरकार में शामिल हो सकते हैं. हाल ही में राज्य के पंचायत चुनाव में शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा है. उन्हें अपने ही गढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे साफ है कि एनसीपी में टूट और भतीजे का साथ छोड़ना शरद पवार के लिए अच्छा नहीं रहा. इसलिए वह एक बार फिर एनसीपी को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, इसके लिए या तो शरद पवार को सत्तारूढ़ सरकार में शामिल होना होगा या फिर अजित पवार को शिंदे सरकार से बाहर आना होगा.