Maharashtra Politics: मोदी सरकार के लिए महाराष्ट्र से गुड न्यूज, जानें कैसे लोकसभा चुनाव 2024 में मिलेगा फायदा

महाराष्ट्र में 2369 ग्राम पंचायतों के लिए रविवार को मतदान हुआ था, जबकि इन सभी ग्राम पंचायतों के लिए सोमवार को वोटों की गिनती की गई. इन चुनावों में महायुति गठबंधन (एकनाथ शिंदे-भाजपा) ने 2359 ग्राम पंचायतों में से 1,350 अपने नाम की हैं. इस लिहाज से 50 प्रतिशत से अधिक सीटों पर महायुति गठबंधन को जीत मिली है. 

राजनीति से जुड़े जानकारों की मानें तो यह भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अगले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 और लोकसभा चुनाव 2024 होना है, जिसमें उसे बढ़त हासिल होगी. 

शिंदे ने कसा उद्धव पर तंज

इस परिणाम पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनकी सरकार के कामकाज की बदौलत ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार जीत हासिल की है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने एक साल सरकार पर तंज कसने और आलोचना करने में ही बिता दिया और हमने काम करके दिखा गया और नतीजा सबके सामने है. 

गौरतलब है कि इस चुनाव महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार को पार्टी में फूट के चलते बड़ा झटका लगा है. शरद पवार खेमे को सिर्फ 178 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि अजित गुट को 371 ग्राम पंचायतों में बड़ी जीत मिली है.

743 ग्राम पंचायतों में भाजपा को जीत 

अच्छी बात यह है कि महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी को 743 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना 240 पंचायतें जीतने में सफल रही. इस लिहाज से भारतीय जनता पार्टी बड़ी बढ़त करती हुई नजर आ रही है. 

भाजपा को मिली संजीवनी

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को संजीवनी
महाराष्ट्र में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बार मुकाबला पहले की तुलना में बिल्कुल अलग होगा, क्योंकि दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त बन चुके हैं.

शिंदे जीत से उत्साहित

उधर, इस परिणाम के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के मुताबिक, राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन अगले साल के लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों में से 45 सीटें जीतेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में महायुति ने महा विकास आघाडी से कई गुना अधिक सीटें जीतीं हैं.