Maharashtra Gram Panchayat Election 2023: भाजपा के लिए आ रही अच्छी खबर, 276 सीटों पर जीती; NCP की परीक्षा बाकी

मुंबई, भारत24 डिजिटल डेस्क: महाराष्ट्र में रविवार को हुए ग्राम पंचायत चुनाव के बाद मतों की गिनती सोमवार सुबह से ही जारी है. मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. ताजा अपडेट यह है कि महाराष्ट्र की 276 ग्राम पंचायत सीटों पर BJP के प्रत्याशी जीत हासिल कर चुके हैं.

जिला - चंद्रपुर परिणाम
ग्राम पंचायत मतदान - 08
परिणाम - 03
बीजेपी - 01
शिंदे गुट - 00
ठाकरे गुट - 01
अजित गुट - 00
शरद पवार गुट - 00
कांग्रेस - 01
अन्य - 00

शरद या अजित? कौन होगा होगा

राजनीति के जानकारों की मानें तो महाराष्ट्र में 2359 ग्राम पंचायतों का परिणाम घोषित होने के बाद पता चलेगा कि कांग्रेस, भाजपा और एनसीपी समेत अन्य राजनीतिक दलों की स्थिति कितनी मजबूत है. एनसीपी में टूट के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है, जिसमें शरद पवार और अजित पवार का अपना-अपना दम नजर आएगा. 

आगामी विधानसभा चुनाव का रुख भी होगा तय

गौरतलब है कि सोमवार को शिवसेना और एनसीपी में विभाजन और फिर महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर हुए बवाल के बाद रविवार को राज्य की 2359 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था.

बता दें कि इन चुनावों में सीधे पार्टी चुनाव चिह्न पर वोट नहीं डाले जाते, लेकिन जो उम्मीदवार या पैनल चुनाव लड़ते हैं, उनके पीछे पार्टी की ताकत लगी होती है और यह जगजाहिर होता है. ऐसे में परिणाम लोकसभा चुनाव के साथ-साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की हवा का रुख भी साफ करेंगे. 

हुए हैं उपचुनाव भी

यहां पर बता दें कि महाराष्ट्र के आम ग्रामीण मतदाता ने सीधे 2498 संरपंचों का चुनाव किया है. क्योंकि 2359 ग्राम पंचायतों के साथ-साथ सरपंचों के खाली पड़े 130 पदों के लिए भी रविवार को उपचुनाव हुए हैं. इतना ही नहीं,  2950 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुआ है. 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार रविवार को मतदान करने नहीं आए थे, क्योंकि वह बीमार  हैं. वहीं, अजित पवार की पत्नी और बूढ़ी मां ने बारामती के काटेवाडी ग्राम पंचायत में मतदान किया है.

यहां पर बता दें कि काटेवाडी ग्राम पंचायत पर पिछले कई वर्षों से एनसीपी पैनल का कब्जा है. ऐसे में इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि शरद पवार और अजित पवार के बंटने के यहां पर असर नजर आएगा या नहीं? जानकारों का कहना है कि इस जीत का असर आगामी विधानसभा चुनाव में असर होगा.