किसानों को महाराष्ट्र सरकार का बड़ा तोहफा, एकनाथ शिंदे बोले- 'कब्जे वाली 4,800 हेक्टेयर जमीन लौटाई जाएगी'

    एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य सरकार के कब्जे वाली 4,800 हेक्टेयर जमीन किसानों को लौटाई जाएगी.

    Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde land in possession of govt will be returned to farmers kkv
    एकनाथ शिंदे | Photo: ANI

    मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य सरकार के कब्जे वाली 4,800 हेक्टेयर जमीन किसानों को लौटाई जाएगी.

    शिंदे ने मुंबई में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से कहा, "राज्य कैबिनेट की बैठक में किसानों के सर्वोत्तम हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार के कब्जे वाली लगभग 4,800 हेक्टेयर जमीन किसानों को लौटाई जाएगी. यह एक ऐतिहासिक फैसला है और इससे किसानों को बहुत फायदा होगा."

    सीएम फडणवीस ने क्या कहा था?

    इससे पहले आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि राज्य सरकार मंत्रालय, सचिवालय की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा प्रणाली लागू कर रही है.

    मुंबई में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम फडणवीस ने मीडिया से कहा, "हम मंत्रालय की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था बना रहे हैं. इसके तहत मंत्रालय में आने वाले हर व्यक्ति को पास दिया जाएगा. जब व्यक्ति बाहर जाएगा, तो उसे पास वापस करना होगा." 

    उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह आधार एक विशिष्ट पहचान पत्र है, उसी तरह काम के लिए भी पहचान पत्र बनाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा, "प्रत्येक काम के लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र बनाया जाएगा." महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि कैबिनेट फाइलों के ई-मूवमेंट के लिए ई-कैबिनेट शुरू किया जाएगा. 

    उन्होंने कहा, "किसानों की जमीनें जो 30-40 साल पहले राजस्व बकाया नहीं चुका पाने के कारण क्लास 2 श्रेणी की हो गई थीं, हमारी सरकार ने उन जमीनों को क्लास 1 में बदलने और किसानों को वापस करने का फैसला किया है." देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ गृह विभाग और पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दक्षिण मुंबई में राज्य सचिवालय मंत्रालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. 

    ये भी पढ़ेंः BREAKING: 'ऋषि कश्यप के नाम से हो सकता है कश्मीर का नाम', केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

    भारत