'14 दिसंबर को होगा कैबिनेट विस्तार', बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार

    अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर को होगा.

    Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar Cabinet expansion will take place on December 14
    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार | Internet

    नई दिल्लीः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर को होगा. पवार ने संवाददाताओं से कहा, "मैं उन्हें (एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार) उनके जन्मदिन पर बधाई देने गया था. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर को होगा." 

    'अमित शाह से गन्ने का एमएसपी बढ़ाने का अनुरोध किया'

    अजित पवार ने कहा कि उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में चार बार वृद्धि की गई, लेकिन एमएसपी में वृद्धि नहीं की गई और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गन्ने का एमएसपी बढ़ाने का अनुरोध किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यह एक "शिष्टाचार भेंट" थी. पटेल ने कहा, "यह एक शिष्टाचार भेंट थी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हम दिल्ली नहीं आए. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर को होगा. हमने गन्ना, कपास, सोयाबीन किसानों के बारे में भी चर्चा की." 

    देवेंद्र फडणवीस का भी बयान आया सामने

    महाराष्ट्र मंत्रिमंडल गठन की अटकलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला पहले से ही तय है और जल्द ही लोगों को पता चल जाएगा. फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, "आप लोगों ने मेरे और अजित पवार के दिल्ली आने के बारे में बहुत सी खबरें चलाई हैं कि यह मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित है. मैंने उन्हें देखा है, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं पार्टी से संबंधित बैठकों में आया हूं और अजित पवार अपने काम से आए हैं, इसलिए इन चीजों पर ज्यादा अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी में संसदीय बोर्ड और हमारे वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा निर्णय लिए जाते हैं. जहां तक ​​भाजपा कोटे से मंत्री बनाने की बात है, हम इस पर फैसला लेंगे. इसी तरह, एनसीपी और शिवसेना अपने स्तर पर अपने मंत्रियों के नाम तय करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला पहले ही तय हो चुका है. आपको जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा." 

    ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी से मिले सीएम फडणवीस, कहा- कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय है और आपको जल्द ही पता चल जाएगा

    भारत