2 साल के भीतर कहां बन गया Mini Brazil? गांव के हर घर में एक फुटबॉल खिलाड़ी, पीएम मोदी ने फिर किया जिक्र

शहडोल संभाग में युवाओं को मोबाइल की लत से दूर कर उन्हें खेलों में सक्रिय करने के लिए प्रशासन ने फुटबॉल क्रांति अभियान 2021 शुरू किया था. यहां सबसे पहले सभी ग्राम पंचायतों को अपने यहां फुटबॉल क्लब स्थापित करने का आदेश जारी किया गया. ग्रामीण युवाओं ने भी इसमें रुचि दिखाई.

इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लगभग एक हजार फुटबॉल क्लब स्थापित किये गये। इन क्लबों से बड़ी संख्या में गोंड, बैगा और कोल जाति के प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरे। इन एक हजार क्लबों में करीब 15 हजार खिलाड़ी फुटबॉल खेलते हैं. हाल ही में शहरी क्षेत्रों में भी 80 नये क्लब स्थापित किये गये हैं.

विचारपुर गांव में बन रहा है SAI सेंटर

शहडोल के विचारपुर गांव के हर घर में एक फुटबॉल खिलाड़ी है. खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भी विचारपुर में अपना केंद्र शुरू कर रहा है. इसे भी मंजूरी दे दी गई है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

पीएम मोदी ने बताया मिनी ब्राजिल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की एक प्रेरक यात्रा के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि वह यात्रा मिनी ब्राजील की थी. आप सोच रहे होंगे कि मध्य प्रदेश में मिनी ब्राजील कहां से आया तो यहां ट्विस्ट है. एमपी के शहडोल में एक गांव विचारपुर है, जिसे मिनी ब्राजील कहा जाता है. यह गांव आज के फुटबॉल के बढ़ते सितारों का गढ़ बन गया है. 

85 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित कीं

पिछले एक साल में यहां गांव, समाज और स्थानीय लोगों के सहयोग से 85 फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसमें अंतर-पंचायत, अंतर-ब्लॉक (जिला से जिले के बीच), अंतर-जिला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बालक-बालिकाओं के दो राज्य स्तरीय टूर्नामेंट भी आयोजित किये गये हैं. साथ ही सीमा पर स्थित होने के कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच फुटबॉल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती थीं.

इस तरह फुटबॉल क्रांति अभियान की शुरुआत हुई

शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा कि हमने युवाओं को मोबाइल फोन से दूर खेल के मैदान पर लाने के लिए दो साल पहले फुटबॉल क्रांति अभियान शुरू किया था. अब जनभागीदारी से एक बड़ा आंदोलन खड़ा हो गया है। इसका कारण लोगों की भागीदारी है. हमारे फुटबॉल को चुनने के पीछे का कारण यह है कि यह आकर्षक है और कम कीमत पर खेला जाता है. आज हर पंचायत में एक फुटबॉल क्लब है. इससे बड़ी संख्या में बच्चे जुड़ रहे हैं. इस अभियान में मुख्यमंत्री की प्रेरणा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Rashmika Mandanna Deepfake मामले में पीएम मोदी का आया रिएक्शन, लोगों से की ये बड़ी अपील