Madhya Pradesh: हरदा में एक और पटाखा फैक्ट्री मिली, खुले में सूख रहे सुतली बम; कई एकड़ में फैला है बारूद

    Madhya Pradesh: हरदा में एक और पटाखा फैक्ट्री मिली, खुले में सूख रहे सुतली बम; कई एकड़ में फैला है बारूद

    हरदा, भारत 24 डिजिटल डेस्क: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के मगरधा रोड पर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Harda Pataka Factory) में बिते दिन जमकर धमाका हुआ. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं कई लोगों की तलाश अभी भी जारी है. फैक्ट्री के मालिक आरोपी राजेश और सोमेश अग्रवाल अभी भी फरार है. वहीं, घटना वाली फैक्ट्री से करीब 2 किलोमीटर दूर एक फैक्ट्री अभी भी है जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहा है. 

    एक और अवैध फैक्ट्री का खुलासा

    सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ उसमें 600 किलो का स्टॉक था. वहीं ये दूसरी फैक्ट्री में 1500 किलो बारूद स्टॉक करने की क्षमता है. ऐसे में अगर ऐसा ही कुछ हादसा इस फैक्ट्री में होता तो कितना नुकसान होगा, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है. इस फैक्ट्री को भी   राजेश और सोमेश अग्रवाल ही चलाते हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. 

    खुले में सूख रहे पटाखे 

    इस फैक्ट्री में काम कपने वाले मजदूर भाग गए हैं. जल्दबाज़ी में उनका सामान भी छूट गया है. फैक्ट्री के अंदर बारूद तो खुले में रखा ही है लेकिन बम बनाने का सामान भी बिखरा पड़ा है. यहां खुले में पटाखे सुख रहे हैं. इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी प्रशासन इस बात से अंजान है कि आरोपी की फैक्ट्रियां बेगुनाहों का काल बनी बैठी है. यहां एक चिंगारी पूरा शहर को मिटा सकता है. बताया जा रहा है कि हरदा में ऐसी कुल 5 फैक्ट्रियां है जहां अवैध तरीके से पटाखे बनते हैं.