Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए आज (17 नवंबर) को मतदान किया जा रहा है. एमपी में 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) (बुधनी) समेत कमलनाथ (Kamalnath) (छिंदवाड़ा) समेत प्रदेश की कई सीटों पर कड़ा मुकाबला है, जिसमें कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है.
मध्यप्रदेश की जिन 230 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें- 2,280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर समेत 2533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. यहां चंबल- 34 सीटें, बुंदेलखंड- 26 सीटें, बघेलखंड- 30 सीटें, भोपाल- 20 सीटें, मालवा- 55 सीटें, महाकौशल- 47 सीटें और निमाड़- 18 सीटें पर वोट डाले जा रहे हैं.
बुधनी विधानसभा सीट सीएम शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. सीएम इस बार भी इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के विक्रम मस्तल मैदान में हैं. विक्रम मस्तल टीवी सीरियल रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था. साल 2018 में सीएम ने यहां जीत हासिल की थी.
मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट भी काफी चर्चा में हैं. यहां बीजेपी के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मैदान में है और उनके सामने कांग्रेस ने रविंद्र तोमर को फिर से टिकट दिया है. वहीं बलवीर दंडोतिया को बसपा से टिकट मिला है. ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
इंदौर-1 विधानसभा सीट पर बीजेपी ने 10 साल बाद फिर से दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ कांग्रसे के संजय शुक्ला मैदान पर है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ की राजनीतिक कर्मभूमि मानी जाती है. उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. साल 2018 में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.
गुना जिले की राघौगढ़ विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को मैदान में उतारा गया है. उनके सामने बीजेपी ने हीरेंद्र सिंह बंटी बन्ना को टिकट दिया है. बता दें कि, साल 2003 में सीएम शिवराज को इस सीट से हार मिली थी.
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पारंपरिक सीट दतिया विधानसभा सीट से इस बार उनके सामने कांग्रेस के राजेंद्र भारती है. साल 2018 में नरोत्तम मिश्रा ने 2,656 वोटों से मुकाबला जीता था.