लखनऊ, भारत24 डिजिटल डेस्क: बीते दिनों लखनऊ में हुए पीएसी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या का 6 दिन बाद खुलासा हुआ है. पुलिस की 5 टीमों ने 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों का खुलासा किया तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. इंस्पेक्टर सतीश की हत्या में कोई गैर नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही मुख्य साजिशकर्ता थी और सतीश के साले ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्यारोपी यूपीएससी की तैयारी करता है, वह पहले बैंक में भी नौकरी कर चुका है.
इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी भावना के ही इशारे पर साले देवेंद्र कुमार वर्मा ने गोली मारी थी. मुख्य आरोपी लखनऊ से एक प्राइवेट कॉलेज से बीटेक करने के बाद बैंक में पीओ की तैयारी की. वह बैंक में पीओ के पद पर नियुक्त होने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गया और इसके लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी. देवेंद्र ने इंस्पेक्टर सतीश की लोकेशन ट्रैक करने के लिए जीपीएस का इस्तेमाल किया और वारदात को अंजाम देने से पहले अपना मोबाइल घर ही छोड़ गया ताकि उसकी घटनास्थल पर उसकी लोकेशन का पता ना चल सके.
इंस्पेक्टर की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति का कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध था और वह अक्सर कई अन्य महिलाओं को अपनी पत्नी और 10 साल की बेटी के सामने ही घर में लेकर आता और अपने कमरे ले जाता था. एक बार वह किसी गैर महिला के साथ उसके दलाल को भी साथ लाया और उसे अपनी पत्नी के रूम में भेजना चाहता था. पुलिस ने सतीश की करीबी महिला और उस दलाल से पूछताछ की तौ ये खुलासा भी हुआ.
सतीश तंत्र-मंत्र में भी बहुत अधिक भरोसा करता था और इसकी मदद से गड़े हुए खजाने की तलाश में भी था. उससे तांत्रिक ने एक ऐसी कुंवारी महिला को ढूंढकर लाने के लिए कहा था जिसके शरीर पर कोई दाग ना हो. हालांकि इंस्पेक्टर को वैसी लड़की मिल भी गई थी और उसे एक रात के लिए अपने घर भी लेकर आया था. ये बात उसने खुद अपनी पत्नी को बताई थी.
इंस्पेक्टर की पत्नी ने ही अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति के मौत की साजिश रची. दिवाली के पटाखों के बीच गोली मारने का प्लान किया ताकि किसी को समझ ना आए, गोली चली है या पटाखा? पत्नी के भाई देवेंद्र ने बहुत ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया. इसके लिए उसने किसी गाड़ी की जगह साइकिल का इस्तेमाल किया और वारदात को अंजाम देने के बाद अपने कपड़े और जूते भी बदल दिया. पुलिस ने 6 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी के बेटे ने की मां की हत्या, शव के साथ घर में लेटा रहा पूरी रात; इलाके में फैली सनसनी