CM योगी आदित्यनाथ ने आज बुलाई बैठक, बड़े अफसरों को कामकाज के ब्यौरे के साथ बुलाया

    इस लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी पार्टी को उत्तर प्रदेश से जिस नतीजों की उम्मीद थी. वैसे नतीजें पार्टी को प्राप्त नहीं हुए. अब ऐसे में चुनाव खत्म होने के बाद सीएम योगी आदित्यानाथ ने अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है

    CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
    CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

    लखनऊः इस लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी पार्टी को उत्तर प्रदेश से जिस नतीजों की उम्मीद थी. वैसे नतीजें पार्टी को प्राप्त नहीं हुए. अब ऐसे में चुनाव खत्म होने के बाद सीएम योगी आदित्यानाथ ने अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री होगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव को तलब करते हुए विभागीय समीक्षा करने का काम करेंगे.

    क्या होगा बैठक में?

    सीएम योगी द्वारा बुलाई गई बैठक में सभी विभागों के कार्यों का पूरा ब्यौरा मांगा गया है. दरअसल सीएम योगी को चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान यह फीडबैक प्राप्त हुआ. इसमें अफसरों की मनमानी का फीडबैक भी प्राप्त हुआ है. सभी विभागों के कामकाज विभागीय योजनाओं की प्रगति और जनता के फीडबैक के आधार पर आगे की रूपरेखा तय करेंगे. मुख्यमंत्री को जिन अफसर के बारे में अच्छे फीडबैक नहीं मिले हैं उनके खिलाफ सीएम योगी एक्शन भी ले सकते हैं.

    साथ ही इस बैठक में विभाग के कार्यों, उनकी प्रगति और जनता द्वारा पेश किए गए सुधार से सुझावों पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अधियारियों को उनके कार्यों के प्रति और भी अधिक जिम्मेदार बनाने हेतू सख्त कदम उठा सकते हैं. वहीं जिन अधिकारियों की पोस्टिंग हुई है उन्होंने क्या कुछ उल्लेखनीय काम किया है या नहीं किया है इस पर भी चर्चा करेंगे. लापरवाही पर नोटिस आदि दी जा सकती है. . इसके अलावा तमाम विभागों के अधिकारियों का फेरबदल भी आने वाले कुछ दिनों में सीएम योगी की इसी बैठक के आधार पर की जाएगी.

    यह भी पढ़े:यूपी में कांग्रेस की जीत पर बोलीं प्रियंका गांधी, कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम

    भारत