Lok Sabha Elections 2024/ हिमाचल प्रदेश: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की विशाल चुनावी प्रक्रिया शनिवार को सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सातवें और अंतिम चरण के मतदान के साथ समाप्त होगी. दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी मैराथन शनिवार आज है, और सभी की निगाहें 4 जून को घोषित होने वाले नतीजों पर टिकी हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने डाला वोट
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में हिमाचल प्रदेश स्थित बिलासपुर में अपने आवास के नजदीगी मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद बिलासपुर स्थित नजदीगी मतदान केंद्र पर उन्होंने गौशाला में गाय को खाना भी खिलाया. साथ ही अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वोट डालने के बाद कहा, "आज मुझे अपने पैतृक गांव विजयपुर में अपने बूथ पर आकर वोट सबसे पहला वोट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सशक्त भारत के लिए, सक्षम भारत के लिए और आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी मतदाता अपने मतदान का… https://t.co/k8fhaVQq6D pic.twitter.com/HWMx6gXk3U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
हिमाचल प्रदेश में मतदान आज
आज अंतिम चरण के तहत हिमाचल प्रदेश की 4 सीट - कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला में मतदान होने जा रहे है.लोकसभा चुनाव के अलावा उसी दिन हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. ये सीटें बागी कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई थीं.
जनता से की अपील
वहीं मतदान से पूर्व जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में मतदान कर रहे समस्त मतदाताओं से विशेषकर माताओं-बहनों व युवाओं से अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ. आपका प्रत्येक वोट सशक्त, समृद्ध व आत्मनिर्भर राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को बल प्रदान करने के साथ 'विकसित भारत निर्माण' के पथ पर हमें तेज गति प्रदान करेगा. यह देश के अतुल्य विरासतों का पुनर्विकास व जन-जन का सर्वांगीण उत्थान सुनिश्चित करेगा। लोकतंत्र के प्रति अपनी सर्वोच्च जिम्मेदारी और कर्तव्य का पालन करें, अवश्य मतदान करें.
यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला