लोकतंत्र और संविधान ने सम्मान और स्वाभिमान दिया, हम इसकी रक्षा करेंगेः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

    Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा के यमुनानगर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान ने हमें सम्मान और स्वाभिमान दिया. हम इसकी रक्षा करेंगे

    लोकतंत्र और संविधान ने सम्मान और स्वाभिमान दिया, हम इसकी रक्षा करेंगेः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
    हरियाणा के यमुनानगर में जनसभा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया संबोधितः फोटो- कांग्रेस ट्विटर हैंडल

    हरियाणा यमुनानगरः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को हरियाणा स्थित यमुनानगर में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में आखिर क्या किया?

    BJP पूछती कांग्रेस ने क्या किया?

    केंद्र की बीजेपी सरकार का अकसर विपक्ष की कांग्रेस से यही सवाल करती है कि आखिर उन्होंने अपने कार्यकाल में किया क्या? वहीं हरियाणा में जनता को संबोधित करने के दौरान खरगे ने कहा कि बीजेपी पूछती है कि कांग्रेस ने क्या किया इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने भाखड़ा नांगल, हीराकुंड जैसे बड़े-बड़े बांध बनाए. HMT, HAL जैसे संस्थान बनाए, जिनसे लाखों लोगों को रोजगार मिला. उन्होंने कहा कि हमारे पास इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेता थे. इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और बांग्लादेश बनाया। राजीव गांधी जी ने कंप्यूटर क्रांति की और पंचायतों को मजबूत बनाया.

    घट रही बीजेपी की सीट

    अब तक 5 चरण के मतदान देशभर में हुए. इसे लेकर खरगे ने कहा की बीजेपी की सीटें हर जगह घट रही हैं. इसी दौरान उन्होंने जनसभा में बड़ा दावा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हरियाणा में भाजपा की सरकार एक अनैतिक और अल्पमत की सरकार है. उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि यहाँ भी कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है. इसके संकेत साफ़ दिखाई दे रहे है.

    ऐसा कभी नहीं होने देंगे

    खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है. क्योंकि संविधान में ही बुनियादी हक, अधिकार और आरक्षण का अधिकार है. इसी दौरान बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए खरगे ने कहा कि RSS-BJP संविधान और लोकतंत्र ख़त्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान ने हमें सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है. हम हर कीमत पर इसकी रक्षा करेंगे.

    यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    भारत