Lok Sabha Election Phase 3: अमित शाह, डिंपल, सिंधिया समेत इन 10 दिग्गजों की सीटों पर लोगों की नजर

    Lok Sabha Elections 2024: 2 चरण के चुनाव खत्म होने के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. वहीं इस चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं.

    Lok Sabha Election Phase 3: अमित शाह, डिंपल, सिंधिया समेत इन 10 दिग्गजों की सीटों पर लोगों की नजर
    Lok Sabha Election Phase 3- Photo Social Media

    Lok Sabha Elections 2024:

    लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की तैयारियों का परिणाम आज मिलने वाला है. आपको बता दें कि तीसरे चरण का चुनाव आज होने जा रहा है. वहीं इस चरण में कुल 1331 उम्मदवार मैदान में हैं. शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. हालांकि कुछ सीटों पर चार बजे पर मतदान समाप्त होने वाला है.

    किन सीटों पर रहेगी लोगों की नजर

    इस तीसरे चरण के चुनाव में 10 केंद्रीय मंत्री, चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज मौजूद हैं. जिनपर जनता की नजरे टिकी हुई हैं. इनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद जोशी, सपा की डिंपल यादव और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का चुनावी भाग्य ईवीएम में आज कैद होगा. आज फैसला होगा कि किसकी तैयारियों को देखते हुए जनता किस पार्टी का हाथ थाम उन्हें वोट करने वाली है. हालांकि नतीजे 4 जून को ही सामने आएंगें.

    अहमदाबाद में पीएम मोदी ने किया मतदान

    वहीं आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में पीएम मोदी ने भी अपने मत का प्रयोग किया है. साथ ही जनता को भी भारी संख्या में वोट करने की अपील की है. पीएम ने वोट डालने के बाद कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में दान का एक महत्व है.उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें...आज तीसरे चरण का मतदान है अभी चार दौर आगे भी है. मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.

    गुना से सिंधिया को फिर मिला मौका

    चुनाव 2024 में गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास यह मौका काफी अच्छा है. अगर इस चुनाव उनकी जीत होती है तो वह 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी से मिली हार का जवाब दे सकते हैं. साल 2019 में आपको बता दें कि ज्योतिरादित्या सिंधिया को कांग्रेस से हार मिली थी. भाजपा ने इस चुनाव सिंधिया को तो मौका दिया ही लेकिन वहीं कांग्रेस ने इस बार राव यादेंद्र सिंह पर दाव लगाया है. कांग्रेस प्रत्याशी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं..

    पहले 94 सीटों पर होना था मतदान

    जिस समय आपको बता दें कि लोकसभा चुनावी मतदान की तारीखों का ऐलान किगा गया उस समय तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर चुनाव होना था. लेकिन इसमें बादमें कुछ बदलाव किया गया. इन बदलावों के बाद 11 राज्यों की 93 सीटों पर अब मतदान होने वाले हैं.

    आज गुजरात में चुनाव

    गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर भी तीसरे चरण के तहत मतदान होना है. इस सीट से भाजपा पार्टी से गृह मंत्री अमित शाह प्रत्याशी हैं. इस सीट पर साल 1989 से बीजेपी का ही राज है. बीजेपी के पास इस सीट पर यहां से बीजेपी के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतकर लोकसभा पहुंचते रहे हैं. इस सीट से अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और शंकर सिंह वाघेला चुनाव जीतते रहे. 1998 के बाद से 2014 तक गांधीनगर से आडवाणी सांसद रहे. 2019 में अमित शाह ने कांग्रेस के सीजे चावड़ा को भारी मतों से हराया था. इस बार शाह का मुक़ाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से है.

    कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश से लड़ेंगे चुनाव

    कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है. 32 साल बाद पुरानी सीट पर कांग्रेस नेता वापसी करने जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस सीट पर कड़ा मुकाबला है. दिग्विजय सिंह को टक्कर दे रहे हैं बीजेपी के रोडमल नागर, जो कि इस सीट से मौजूदा सांसद हैं.

    बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान इस सीट से लड़ रहे चुनाव

    मध्य प्रदेश के पूर्व CM और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से इस लोकसभा चुनाव मैदान में हैं. आपको बता दें कि यह सीट भाजपा का ही गढ़ मानी जाती है. ऐसे में देखना होगा कि मध्य प्रदेश की जनता मामा को बहुमत के साथ जीत दिलाती है या फिर नहीं.

    उत्तर प्रदेश आगरा से यह होंगे प्रत्याशी

    वहीं आगरा लोकसभा सीट से चुनावी मौदान में केंद्रीय मंत्री SP सिंह बघेल मैदान में हैं. यह सीट भी साल 2009 से ही भाजपा के पास है. आपको बता दें कि बघेल ने पिछले लोकसभा चुनाव में गठबंधन की तरफ़ से चुनाव लड़ रहे बीएसपी प्रत्याशी मनोज सोनी को 2 लाख से ज़्यादा वोटों से हराया था.

    सपा की डिंपल यादव इस सीट से लड़ रही चुनाव

    जनता की नजरे इन दिग्गजों पर हैं. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव मैदान में है. इस सीट को पिछले काफी समय से समाजवादी पार्टी ने नहीं छोड़ा है. एक बार फिर इसी सीट से अपनी किस्मत सपा  आजमाने वाली हैं.

    सुप्रीया सुले चुनावी मैदान में

    महाराष्ट्र की बारामती सीट से सुप्रीया सुले भी इस बार चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि यह काफी दिलचस्प इसलिए भी होने वाला है क्योंकी उनके सामने वाली सीट पर अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार होंगी. एक ही परिवार के दो लोग एक दूसरे के विरूद्ध चुनाव लड़ेंगे जो काफी दिलचस्प होने वाला है.

    केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया इस सीट से लड़ रहे चुनाव

    इस चुनाव कई दिग्गजों की किस्मत दाव पर है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी गुजरात की सीट से मैदान में हैं. इस सीट से वोटिंग अभी जारी है. . फिलहाल, मंडाविया राज्यसभा के सदस्य हैं. वहीं इस चुनाव में मंडाविया का मुक़ाबला कांग्रेस के प्रत्याशी ललित वसोया से है

    केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

    वहीं केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी गुजरात के राजकोट से चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव उनकी सीधी टक्कर इंडिया गठबंधन में कांग्रेस प्रत्याशी परेश धानाणी से है. आपको बता दें कि इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुंदरिया मोहनभाई ने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से हराया था.

    प्रह्लाद जोशी की होगी जीत?

    हर बार की तरह इस बार भी देखना होगा कि क्या इस बार केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को जीत मिलने वाली है? क्योंकी 2019 से लेकर अब तक कर्नाटक की धारवाड़ सीट पर उनकी जीत अब तक होती आ रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार विपक्ष उन्हें हराने में कामियाब रहता है या फिर नहीं

    कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री भी चुनावी मैदान में

    बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बासवराज बोम्मई हावेरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी इस सीट से भी साल 2009 से जीतती हुई आ रही है. वहीं कांग्रेस के आनंदस्वामी उनके सामने चुनावी मैदान में हैं.

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अहमदाबाद में किया मतदान

    भारत