लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना प्रक्रिया 4 जून यानी आज हो रही है. शुरुआती रूझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़ें पर बढ़त बनाए हुए दिख रहा है. जबकि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है.
देशभर में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. 7 चरणों में हुए मतदान प्रकिया की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई. इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान प्रकिया पूरी कराई गई. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग सुचारू रूप से पूरी हुई. अब 4 जून यानी आज मतगणना की प्रकिया की जा रही है. वोट काउटिंग की शुरुआत बैलट पोस्टर से शुरु हुई. आधे घंटे बाद ईवीएम के वोटों की काउटिंग शुरु हुई. बीकानेर से अर्जून राम मेघवाल जीते. भारत 24 ने सबसे पहले इस खबर को दिखाया.
मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत की बड़ी जीत
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को करीब 74 हजार वोटों से हराया है. कंगना रनौत शुरुआत से ही रूझानों में आगे चल रही थी. अब यहां से चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं. देश की सत्ताधारी पार्टी यानी बीजेपी यहां के सभी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. यहां के हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहले ही जीत दर्ज कर लिया है.